राजनांदगांव : मुख्य पोस्ट ऑफिस में फार्म जमा करने उमड़ी भीड़, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां, देखे तस्वीरें…

राजनांदगांव – शहर के मुख्य पोस्ट ऑफिस में सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ती दिखी। बताया जा रहा है कि सैकड़ो की संख्या में लोग फार्म जमा करने और स्पीड पोस्ट करने के लिए पोस्ट ऑफिस में उमड़ पड़े। इसके बाद यह तस्वीर सामने आई है।

Advertisements

शहर के सबसे बड़े पोस्ट ऑफिस में कोरोना प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ाई जा रही है। मुख्य पोस्ट ऑफिस जिम्मेदार अधिकारियों को इस स्थिति के बारे में पहले से ही पता है। बावजूद इसके अधिकारी लोगों को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना छोड़ अपने चैंबर में बैठ रहे।

विगत दिनों संविदा भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किया गया था जिसका अंतिम तिथि आने पर अभ्यार्थियों की भीड़ लगातार पोस्ट ऑफिस पर बनी हुई है।

अगर यही हाल रहा तो शहर में कोरोना विस्फोट होने से कोई रोक नही पायेगा।