
जिला साहू सदन बसंतपुर राजनांदगांव में प्रातः 8 से 11बजे तक नि:शुल्क कोचिंग क्लास में कैरियर गाइडेंस व सेमिनार का आयोजन किया गया , जिसमें आदरणीय कलेक्टर संजय अग्रवाल सर जी ,सी. ई. ओ .जिला पंचायत सुरुचि सिंह मैडम जी, प्रिंसिपल पी . एल.साहू जी, एस .डी. ओ. फॉरेस्ट श्री किशोरी साहू जी ,ड़ा.चेतन साहू जी एम. डी., श्री वीरेन्द्र साहू जी परियोजना अधिकारी महिला एवम् बाल विकास, श्रीमती तरुणा साहू जी सी. आर. एफ. रेल्वे व अन्य शिक्षाविद् मार्गदर्शन किये।



जिला साहू संघ के तत्वाधान में अधिकारी कर्मचारी प्रकोष्ठ के संयोजक आदरणीय यशवंत साहू जी आर आई सर जी, आदरणीय रूपेश साहू जी आर आई एवं सचिव आदरणीय मिलन साहू सर जी शिक्षक सहित अधिकारी कर्मचारी प्रकोष्ठ के पूरी टीम के व्दारा लगातार लगभग एक साल से साहू समाज ही नही बल्कि सर्वसमाज के बच्चों को निःशुल्क कोचिंग क्लास चलाई जा रही है व्यापम भर्तियां में भी लगभग 35 स्टूडेंट्स का सलेक्ट हुए है विभिन्न क्षेत्रों में इस कोचिंग क्लासेस से….









































