प्रथम हॉकी इंडिया वेस्ट जोन का रंगारंग शुभारंभl
राजनांदगांव हॉकी इंडिया द्वारा संचालित व छत्तीसगढ़ हॉकी की मेजबानी में आयोजित की जा रही प्रथम हॉकी इंडिया वेस्ट जोन जूनियर बालक बालिका हॉकी स्पर्धा में आज का दिन मेजबान छत्तीसगढ़ के नाम रहा जहां बालक और बालिका वर्ग में गुजरात को दर्जनों गोल से पराजित करते हुए अपना विजय अभियान प्रारंभ किया ,
वही महाराष्ट्र ने राजस्थान को दोनों ही वर्गों में हराकर 3-3अंक बटोरे।
स्पर्धा का आज रंगारंग शुभारंभ सांसद श्री संतोष पांडे, राज्य युवा आयोग के अध्यक्ष श्री जितेंद्र मुदलियार नगर निगम के सभापति श्री हरि नारायण धकेता, राज्य अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष श्री हफीज खान पद्मश्री पद्मश्री के सुश्री शबा अंजुम और आयोजन समिति के सचिव श्री फिरोज अंसारी छत्तीसगढ़ हॉकी के सचिव श्री मनीष श्रीवास्तव हॉकी इण्डिया के पर्यवेक्षक महेंद्र सिंह नेगी तहसीलदार श्री प्रफुल्ल गुप्ता,
नीलम जैन ,कुतुबुद्दीन सोलंकी, रमेश डाकलिया, भरत वर्मा शिवनारायण धकेता भूषण साव, गणेश प्रसाद शर्मा अनुराज श्रीवास्तव सुश्री आशा थॉमस सूर्यकांत जैन,विजय शर्मा, गुणवंत पटेल, अजय झा, प्रकाश शर्मा प्रिंस भाटिया गुरभेज मखीजा एवं अन्य वरिष्ठ हॉकी खिलाड़ियों व सदस्यों की उपस्थिति में आयोजित हुआ l
अंतरराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम राजनांदगांव में आज से प्रारंभ हुई प्रथम हॉकी इंडिया वेस्ट जोन जूनियर बालक बालिका हॉकी चैंपियनशिप के शुभारंभ अवसर पर सांसद श्री संतोष पांडे ने कहा कि खेलो इंडिया के माध्यम से खेलों का विकास हो रहा है और सरकार हर संभव मदद खेलों व खिलाड़ियों के लिए कर रही है उन्होंने राजनंदगांव में एस्ट्रोटर्फ बदलने के लिए खेल मंत्री को पत्र लिखे जाने की बात कही और शीघ्र ही मंत्री से मिलकर इसे पूरा कराने का प्रयास करेंगे उन्होंने कहा कि हम सब मिलकर खेलो के संवर्धन के लिए हमेशा आगे रहेंगे l
राज्य युवा आयोग के अध्यक्ष जितेन्द्र मुदलियार ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल खिलाड़ियों आयोजकों का निरंतर उत्साहवर्धन कर रहे हैं इसी के परिणामस्वरूप प्रदेश में बहुत सी खेल अकादमी प्रारंभ हो रही है खिलाड़ी इन के माध्यम से अपने भविष्य को संवारने का काम कर रहे हैं इस अवसर पर राज्य अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष श्री हफीज खान व नगर निगम के सभापति श्री हरि नारायण धकेता ने भी प्रतिभागी खिलाड़ियों के साथ ही आयोजकों को भी अच्छे आयोजन के लिए बधाई व शुभकामनाएं दी इसके पूर्व
आयोजन समिति के सचिव व छत्तीसगढ़ हॉकी के अध्यक्ष फिरोज अंसारी ने आयोजन के संबंध में विस्तार से जानकारी दी इस अवसर पर अतिथियों का पुष्प माला व पुष्प भेंट कर स्वागत भी किया गया अतिथियों ने मैदान में पहुंचकर प्रतिभागी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया आयोजन समिति के द्वारा अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन हॉकी के महासचिव मनीष श्रीवास्तव ने व संचालन
दोपहर में बालक वर्ग के खेले गए मैचों में हॉकी महाराष्ट्र में हाकि राजस्थान को 5-1 गोल से आसानी से हरा दिया महाराष्ट्र की ओर से कार्तिक रमेश पात्रे ने हैट्रिक लगाई वहीं एक-एक गोल कप्तान जयकॉले ने और राज राजेश पवार ने किया व राजस्थान की ओर से एकमात्र गोल राहुल चौधरी ने किया बालक वर्ग के दूसरे खेले गए मैच में भी मेजबान छत्तीसगढ़ के प्रतिभागियों ने दम दिखाते हुए गुजरात को एकतरफा मुकाबले में 15 -1 गोल से पराजित कर लीग राउंड में 3
(20 मार्च 2023) के मैच*
बालिका वर्ग में प्रातः 7:30 बजे से पहला मैच हॉकी महाराष्ट्र विरुद्ध हॉकी मध्यप्रदेश दूसरा मैच 9:15 बजे से हॉकी राजस्थान विरुद्ध हॉकी गुजरात
बालक वर्ग में 2:15 बजे से हॉकी महाराष्ट्र विरुद्ध हॉकी मध्यप्रदेश 4:00 बजे से हॉकी राजस्थान विरुद्ध हॉकी गुजरात