
राजनांदगांव। मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज द्वारा 29 जुलाई, मंगलवार को पारंपरिक पर्व तीज उत्सव का आयोजन हर्षोल्लास, सांस्कृतिक गरिमा और पारिवारिक सौहार्द के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम का आयोजन बालगोविंद चौक, ठेठवार पारा स्थित सोनी भवन में किया गया, जहां समाज की महिलाओं ने पारंपरिक परिधान में भाग लेकर उत्सव की शोभा बढ़ाई।

कार्यक्रम में पूर्व महापौर हेमा देशमुख, करुणा यादव, सुषमा सिंह, मोना गोसाई और सनातन धर्म महिला मंडल की प्रदेश अध्यक्ष मौसमी शर्मा विशेष रूप से मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। उन्होंने समाज की एकजुटता, नारी सशक्तिकरण और सांस्कृतिक धरोहर को आगे बढ़ाने के प्रयासों की सराहना की।

पूर्व महापौर हेमा देशमुख ने कहा कि “तीज पर्व हमारे सांस्कृतिक जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, जो महिलाओं की आस्था, उत्साह और परंपराओं से जुड़ा हुआ है। मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज द्वारा इस तरह का आयोजन करना न केवल समाज की एकजुटता को दर्शाता है, बल्कि हमारी सांस्कृतिक विरासत को जीवित रखने का भी एक सुंदर प्रयास है।
मैं इस आयोजन में भाग लेकर गौरव अनुभव कर रही हूं। महिलाओं ने जिस तरह से पारंपरिक परिधान, नृत्य और प्रतियोगिताओं के माध्यम से अपनी प्रतिभा दिखाई, वह प्रेरणादायक है। मैं आयोजक मंडल को बधाई देती हूं और आशा करती हूं कि समाज ऐसे आयोजन भविष्य में भी निरंतर करता रहेगा।”
कार्यक्रम की संयोजक ममता सोनी रहीं, वहीं आयोजन में मुन्नी दीदी, कौशल्या सोनी, ममता सोनी, सुनीता सोनी, मोनिका सोनी और डिंपल सोनी ने विशेष योगदान दिया।

कार्यक्रम की संयोजक ममता सोनी सोनी बताया कि “हमारे समाज की महिलाओं के लिए तीज सिर्फ एक पर्व नहीं, बल्कि आपसी मेल-जोल, सांस्कृतिक अभिव्यक्ति और परंपराओं को जीने का अवसर है। इस वर्ष हमने तीज उत्सव को कुछ अलग अंदाज़ में मनाने का प्रयास किया, जिसमें सभी महिलाओं की सक्रिय भागीदारी ने कार्यक्रम को और भी खास बना दिया।
रैंपवॉक, ड्रेसअप, लकी ड्रा जैसी गतिविधियों ने हर उम्र की महिलाओं को जोड़ा और उनके आत्मविश्वास को मंच प्रदान किया। समाज की एकता और सहयोग के बिना यह आयोजन संभव नहीं था। मैं सभी बहनों का आभार प्रकट करती हूं जिन्होंने तन, मन और समय से सहयोग किया। हमारी संस्कृति की यह विरासत इसी तरह आगे भी सहेजी जाएगी, यही कामना है।”

🎉 प्रतियोगिता परिणाम:
रैंपवॉक प्रतियोगिता (ग्रुप A):
🥇 प्रथम – खुशबू सोनी
🥈 द्वितीय – संजना सोनी
🥉 तृतीय – डिम्पल सोनी
रैंपवॉक प्रतियोगिता (ग्रुप B):
🥇 प्रथम – रचना सोनी
🥈 द्वितीय – ममता सोनी
🥉 तृतीय – लाली सोनी
बेस्ट ड्रेसअप अवॉर्ड:
👗 चंदू सोनी
लकी ड्रा विजेता:
🎁 संजना सोनी और श्रद्धा सोनी
कार्यक्रम में महिलाओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ तीज गीतों पर नृत्य किया और पारंपरिक व्यंजनों का आनंद लिया। पूरे आयोजन ने सामाजिक समरसता, महिला सशक्तिकरण और संस्कृति को एक साथ जोड़ने का संदेश दिया।









































