राजनांदगांव : मोंगरा बैराज से पानी छोड़ने के लिए जिला पंचायत व जनपद सदस्यों ने सांसद का किया आभार व्यक्त…

राजनांदगांव : शिवनाथ नदी में पेयजल तो दूर निस्तारी तक के लिए चौकी से लेकर मोखली एनिकट तक सुख चुके  नदी में पानी छोड़वाने पर जिला पंचायत सदस्य अरुण यादव सहित जनपद सदस्य रामाधार हिरवानी ने सांसद संतोष पाण्डेय का आभार व्यक्त किया है उल्लेखनीय है कि  सुखी नदी से लगे हुए गाँव में निस्तारी का संकट पैदा हो गया है

Advertisements

 जिसके लिए सांसद ने सतत कलेक्टर तथा कार्यपालन अभियंता मोंगरा बैराज को पत्र प्रेषित किया वरन दूरभाष पर चर्चा करते रहे सांसद ने गत माह कलेक्टर को लिखे पत्र में निस्तारी संकट का उल्लेख करते हुए यह भी संज्ञान में लाया था की नदी के सूखे होने के कारण रेत माफिया पूरी तरह से सक्रीय है जिसकी आड़ में अवैध खनन व परिवहन

तो किया ही सिंचाई विभाग के एनिकट के गेट तक को तोड़ दिया. पर्यावरण को हो रही क्षति का विषय उन्होंने इसी संसद सत्र में उठाया था जिसमे एन जी टी, पर्यावरण एवं खनन मंत्रालय से दखल देने का निवेदन किया गया है