राजनांदगांव : मोर मकान मोर आस योजना के तहत किरायेदारांे को स्वयं के आवास का लाभ लेने 20 मार्च तक निगम में आवेदन…

राजनांदगांव 15 मार्च। मोर मकान मोर आस छत्तीसगढ़ शासन की एक संवेदनशील पहल इसके अंतर्गत मात्र किफायती दरों में आवास के लागत मूल्य पर वर्षों से किरायेदारों के रूप में निवासरत परिवारों को अपने स्वयं के आवास का सपना साकार करने नगर निगम द्वारा प्रक्रिया कर आवास का आबंटन किया जा रहा है।

Advertisements

प्रथम चरण में प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत 644 बहु मंजिला आवास निगम सीमाक्षेत्र के लखोली, मोहरा, रेवाड़ीह आदि स्थानों में पूर्ण रूप से निर्मित एवं 1286 निर्माणाधीन उक्त आवासों मेे से मोर मकान मोर आस योजना के तहत शासन द्वारा निर्धारित किए गए दरों पर 14 हितग्राहियों को आबंटित किया गया। किरायेदारांे को योजना का लाभ देने आवेदन की प्रक्रिया की जा रही है। आवेदक 20 मार्च तक आवेदन जमा कर योजना का लाभ ले सकते है।


आवास आबंटन के संबंध में नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने बताया कि, मोर मकान मोर आस योजनान्तर्गत वर्षो से किराये में निवासरत् परिवारो को आवास उपलब्ध कराया जा रहा है। जिसके लिए नगर निगम द्वारा आवेदन आमंत्रित किया गया हैं। 17 मार्च 2023 शुक्रवार तक नगर निगम के रसीद काउंटर से 100 रूपये की राशि अदा कर आवेदन ले सकते है,

आवेदन लेकर 20 मार्च तक दस्तावेंज सहित आवेदन जमा कर सकते है। उन्होंने बताया कि प्राप्त आवेदनों मे से अगामी लाटरी हेतु पात्र अपात्र की सूची 24 मार्च 2023 को कार्यालय के सूचना पटल पर जारी की जावेगी, जहॉ आवेदक जारी सूची का अवलोकन कर सकते है।

इसके अलावा एम.सी.आर.जे.एन. पोर्टल में भी देख सकते है। जारी की गयी सूची मंे दावा आपत्ति 6 अपै्रल 2023 तक कर सकते है। दावा आपत्ति उपरांत पात्र आवेदों को लाटरी के माध्यम से आवास का आबंटन किया जायेगा। 20 मार्च के उपरांत प्राप्त आवेदन आगामी लाटरी प्रक्रिया में सम्मिलित किये जायेगे।


आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने बताया कि मोर मकान मोर आस योजना को अच्छा प्रतिसात मिल रहा है, और किरायेदार योजना का लाभ लेने निगम में निरंतर आवेदन कर रहे है, अब तक 620 आवेदन प्राप्त हो चुके है जिनके लिये नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने किरायेदारों से अपील करते हुये कहा है कि निर्धारित तिथि तक आवेदन कर योजना का लाभ लेकर स्वयं के आवास का सपना सकार करे।