राजनांदगांव : मोर मकान मोर आस योजनांतर्गत आवास का लाभ लेने 27 फरवरी तक निगम में दावा आपत्ती…

राजनांदगांव 14 फरवरी। प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ देने नगर निगम राजनांदगांव द्वारा रेवाडीह, पेन्डीª, लखोली, मोहारा आदि क्षेत्रों में आवास का निर्माण किया गया है, जहॉ पात्र हितग्राहियों को नियमानुसार आवास आबंटित किया जा रहा है, इन्ही आवासों में मोर मकान मोर आस योजनांतर्गत निकाय क्षेत्र मेें निवासरत आवासहिन परिवार जो वर्षो से किरायेदार के रूप में निवास करते हुये अपने स्वयं के आवास का सपना देख रहे है,

Advertisements

ऐसे परिवारो के लिये शासन की संवेदनशील पहल जिसके तहत आवास निर्माण में शासन की जितनी राशि व्यय हुयी है मात्र उस आवास के लागत मूल्य पर ही स्वच्छ सुंदर वातवरण में आवास उपलब्ध कराया जा रहा है।


आवास आबंटन के संबंध में निगम आयुक्त श्री अभिषेक गुप्ता ने बताया कि योजनांतर्गत 803 आवेदन प्राप्त हुये जिसमें 752 आवेदनों का पूर्व में दावा आपत्ति जारी की जा चुकी है, शेष 51 आवेदन की दावा आपत्ति जारी की गयी है। जिसमें 16 पात्र एवं 35 अपात्र आवेदन की सूची जारी कर सूचना पटल मेें चस्पा किया गया है।

उन्होंने बताया कि सूची में किसी प्रकार की कोई आपत्ति हो तो वे 27 फरवरी 2024 दिन मंगलवार शाम 5 बजे तक प्रधानमंत्री आवास कार्यालय में सम्पर्क कर दावा आपत्ति कर सकते है। उन्होंने बताया कि ऐसे आवेदक जिनका नाम अपात्र की सूची में है वे आवेदक सूची में दर्ज किये गये दस्तावेंजो के साथ आयुक्त नगर निगम के नाम आवेदन कर जमा कर सकते है, दस्तावेजो के परीक्षण उपरांत पात्र करने की कार्यवाही की जावेगी। निर्धारित अवधि उपरांत दावा आपत्ति मान्य नहीं की जावेगी।