
राजनांदगांव 20 मई। नगर पालिक निगम राजनांदगांव नागरिकों को शुद्ध एवं पर्याप्त पेयजल उपलब्ध करानें कटिबद्ध है। इस संबंध में नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने बताया कि जल विभाग का अमला प्रतिदिन मोहारा शिवनाथ नदी में जल स्तर का निरीक्षण कर रॉ वाटर एवं क्लीयर वाटर जॉच नल घर मोहारा लैब में किया जा रहा है। जिसमें प्रमुख रूप से क्लोरिन, टोटल हार्डनेश, पानी के कलर की जॉच, क्लोराईड आदि की जॉच कर भारतीय मानक के अनुरूप पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित की जाती है।
आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने बताया कि नगर निगम द्वारा ग्रीष्मकाल में रॉ-वाटर की कमी न हो इसलिए मोखली एनीकट में 50 एम.सी.एफ.टी., मटियामोती जलाशय में 300 एम.सी.एफ.टी. एवं मोंगरा जलाशय में 1000 एम.सी.एफ.टी. पानी पेयजल हेतु आरक्षित रखा जाता है। वर्तमान में मोखली एनीकट से 50 एम.सी.एफ.टी एवं मटियामोती जलाशय से 150 एम.सी.एफ.टी. पानी लिया जा चुका है।
उन्हांेने बताया कि दिनांक 10 मई 2022 की स्थिति में एनीकट में 36 इंच पानी कम हो गया था एवं प्रतिदिन पानी की मात्रा कम हो रही थी। जिससे तत्काल प्रभाव से योजनाबद्ध कार्य करते हुए कार्यपालन अभियंता, जल संसाधन विभाग, राजनांदगांव को मोखली एनीकट का गेट खोलने हेतु पत्राचार किया गया। मोखली एनीकट के गेट का े दिनांक 11 मई 2022 को खोला गया,
जिससे लगातार पानी मोहारा एनीकट में प्राप्त हुआ। मोहारा एनीकट में ओव्हर फ्लो की स्थिति को देखते हुए दिनांक 16 मई 2022 को मोखली एनीकट के गेट को बंद कराया गया, ताकि नदी में पानी का स्तर कम न हो। वर्तमान में मोहारा एनीकट में 01 माह हेतु पर्याप्त जल उपलब्ध है। नगर निगम की टीम द्वारा पेयजल व्यवस्था दुरूस्त रखे जाने सत्त निगरानी की जा रही है।









































