राजनांदगांव: युवा उपसरपंच भागवत वर्मा ने ग्राम की प्रमुख समस्याओं के सम्बन्ध में छत्तीसगढ़ शासन उप मुख्यमंत्री अरूण शाव से की सौजन्य भेंट…

युवा उपसरपंच भागवत वर्मा ने ग्राम की प्रमुख समस्याओं के सम्बन्ध में छत्तीसगढ़ शासन उप मुख्यमंत्री श्री अरूण शाव से की सौजन्य भेंट।

राजनांदगांव। ग्राम विष्णुपुर से ग्राम पंचायत मुख्यालय खुर्सीपार जाने हेतु सड़क निर्माण की मांग को लेकर उपसरपंच भागवत वर्मा आज छत्तीसगढ़ शासन उप मुख्यमंत्री श्री अरूण शाव से की सौजन्य भेंट।

उन्होंने उप मुख्यमंत्री जी से ग्राम कि प्रमुख समस्याओं से अवगत कराते हुए बताया कि ग्राम पंचायत मुख्यालय पहुंचने का मार्ग कीचड़ से सराबोर है आजादी के 75 साल बाद भी किचड़ से आजादी नहीं मिल पाई, ग्रामीणों को पंचायत मुख्यालय जाने पक्की सड़क की दरकार है आश्रित ग्राम विष्णुपुर का हाल बेहाल है विकास महज सपना बना हुआ है विकास के दावों के बीच विडंबना ही कहा जाए कि अंचल में ऐसा गांव भी है जहां तक पहुंचने के लिए अब तक सड़क तक नहीं बन सकी है।

बरसात में विष्णुपुर के लोगों को आवागमन में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है और लगभग 10 से 15 किलोमीटर की अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ती है। विष्णुपुर व सेम्हरा के कक्षा छठवीं से बारहवीं व कालेजों के बच्चे इसी मार्ग से शिक्षा प्राप्त करने जाते हैं। यहां आवागमन का कोई साधन उपलब्ध नहीं ग्रामीण यातायात, शिक्षा, स्वास्थ्य, राशन व अन्य सुविधाओं से वंचित हो रहे हैं विष्णुपुर ,सिरसाही व सेम्हरा के किसान व मजदूर परेशान हैं। इन सभी समस्याओं से अवगत कराते हुए उपसरपंच भागवत वर्मा ने उप मुख्यमंत्री जी से विष्णुपुर से खुर्सीपार पहुंच मार्ग को पक्की (डामरीकरण)सड़क निर्माण कराने के लिए मांग पत्र सौंपा।