राजनांदगांव: योजनाओं के संबंध में मार्गदर्शन हेतु 29 नवम्बर को शिविर…

राजनांदगांव 27 नवम्बर 2024। शासन द्वारा स्वरोजगार योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम एवं प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में शिक्षित बेरोजगार युवक व युवतियों को लाभान्वित करने का लक्ष्य दिया गया है।

Advertisements

महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र ने बताया कि योजनाओं का लाभ लेने के इच्छुक हितग्राहियों के मार्गदर्शन के लिए 29 नवम्बर 2024 को कार्यालय जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र नया संयुक्त जिला कार्यालय हाल क्रमांक 1 कलेक्टोरेट परिसर राजनांदगांव में शिविर का आयोजन किया गया है। योजनांतर्गत स्वरोजगार स्थापना हेतु बैंक शाखाओं के माध्यम से व्यवसाय क्षेत्र, सेवा क्षेत्र, विनिर्माण एवं खाद्य प्रसंस्करण से संबंधित उद्योग की स्थापना के लिए ऋण का प्रावधान है।