राजनांदगांव : राजनांदगांव में सबसे ज्यादा लोगो को वैक्सीन का दूसरा डोज लगा ….

राजनांदगांव। शहर सहित जिले में आज रिकार्ड टीकाकरण हुआ। राजनांदगांव में राज्य में सबसे अधिक दो हजार 569 स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन की दूसरी खुराक दी गई। दूसरे फेज के 681 बुजुर्गों और कोमार्बिड व्यक्तियों को वबैक्सीन लगी। जिले में टीकाकरण अभियान 02107: अब रफ्तार पकड़ने लगा है। आज जिले के कुल 74 केंद्रों में वैक्सीन लगाई गई जिनमें निजी हास्पिटलों के अलावा ब्लाक मुख्यालयों में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शामिल हैं। इन केंद्रों में पहले फेज और दूसरे फेज का टीकाकरण हुआ। आज साठ साल से अधिक आयु के 542 बुजुर्गों और 139 कोमार्बिड अर्थात 45 वर्ष से अधिक और 59 वर्ष से कम आयु के गंभीर बीमारियों से ग्रस्त लोगों का वैक्सीन की पहली खुराक दी गई। शहर के बसंतपुर हॉस्पिटल, पेंड्री मेडिकल कॉलेज |

Advertisements

हॉस्पिटल, शकरपुर स्कूल, हॉस्पिटल, _ शंकरपुर स्कूल, दिग्विजय स्टेडियम के अलावा ग्यारह निजी अस्पतालों क्रिश्चियन फेलोशिप, ईएनटी केयर हॉस्पिटल, यूनाईटेड हॉस्पिटल, जीवन रेखा हॉस्पिटल, पारख नर्सिंग होम, उदयाचल, श्रीराम हॉस्पिटल, सांई हॉस्पिटल, गांधी नर्सिंग होम, मेडिसिटी हॉस्पिटल, शुक्ला मल्टी स्पेशियालिटी हॉस्पिटल में दूसरे फेज का टीकाकरण किया गया। निजी हॉस्पिटलों में वैक्सीन का 250 रूपये प्रति व्यक्ति शुल्क लिया जा रहा है जबकि शासकोय हॉस्पिटलों में निःशुल्क बैक्सीने लगाई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार कल छह मार्च से डीएनए हॉस्पिटल जी ई रोड में भी” बुजुर्गों और कोमार्बिड लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी।

‘गौरतलब है कि थिगत चार+ पांच फरवरी को जिले में बड़े पैमाने पर हेल्‍थ वर्कर्स और फ्रंट लाईन वर्कर्स को वैक्सीन का पहला डोज दिया गया था। इसलिए आज 28 दिनों बाद जिले के शासकीय अस्पतालों में दो हजार 569 कर्मियों को बैक्सीन की दूसरी खुराक दी गई जो पूरे राज्य में दूसरे डोज के लिहाज से सबसे अधिक है। विभिन्न केंद्रों में आज 101 स्वास्थ्य कर्मियों और 145 फ्रंट लाईन बर्कर्स को वैक्सीन की पहली खुराक भीदी गई। . .