
राजनांदगांव। शहर के राजीव नगर वार्ड क्रमांक 43 में यादव परिवार के एक बंधु के निधन के बाद उत्पन्न धार्मिक एवं सामाजिक स्थिति का समाधान आपसी संवाद और सहमति से निकाला गया। जानकारी के अनुसार संबंधित परिवार पूर्व में क्रिश्चन धर्म को मानने लगा था। निधन के पश्चात मृतक के अंतिम संस्कार हेतु लखोली स्थित मुक्ति धाम ले जाने की तैयारी की जा रही थी।

इस बीच जब मामले की जानकारी विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के पदाधिकारियों को हुई तो उन्होंने इसका विरोध जताया। इसके बाद पूरे वार्ड के नागरिकों, समाजजनों एवं संबंधित परिवार के बीच बैठक आयोजित कर शांतिपूर्ण ढंग से विचार-विमर्श एवं चिंतन-मनन किया गया।
बैठक में सहमति बनी कि यादव परिवार विधिवत रूप से पुनः हिंदू धर्म में वापसी करेगा और हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार प्रतिज्ञा करेगा। इसके पश्चात लखोली मुक्ति धाम में अंतिम संस्कार की अनुमति दी गई। अब पूरा यादव परिवार सहृदय से हिंदू धर्म में घर वापसी के लिए तैयार हो गया है।
बताया गया कि आगे सभी धार्मिक विधि-विधानों के साथ घर वापसी की प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी तथा तत्पश्चात मृतक का “मिट्टी का कार्यक्रम” हिंदू परंपरानुसार संपन्न किया जाएगा।
इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि हिंदू समाज को अपने संस्कारों, परंपराओं और धार्मिक विधियों को समझने एवं जानने की आवश्यकता है, ताकि सामाजिक समरसता और एकता बनी रहे।
समस्त जानकारी संभाग संयोजक सुनील सेन द्वारा दी गई।









































