राजनांदगांव : राज्य महिला आयोग ने जिला पंचायत सभागार मे महिला उत्पीडन के प्राप्त 17 आवेदनो की जन सुनवाई की…

महिला आयोग महतारी न्याय रथ संचालित कर रही है ।

Advertisements

राजनांदगांव — राज्य महिला आयोग की आध्यक्ष किरणमयी नायक ने जिला पंचायत सभागार मे महिला उत्पीडन के प्राप्त 17 आवेदनो की जन सुनवाई की गई ।जिनमे से एक मामला नस्तीबध हुआ है वही तीन से चार मामले रायपूर हस्तांतरित किये गये है । आयोग महिलाओ को जागरुक करने महतारी न्याय रथ चला रही है ।


राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती किरणमयी नायक ने राजनांदगांव जिले के जिला पंचायत सभागार मे महिला उत्पीडन से प्राप्त 17 प्रकरणों की सुनवाई की गई ।आयोग की अध्यक्ष श्रीमती किरणमयी नायक ने सुनवाई के दौरान दोनो पक्षकारो की बाते सुनी और अपना फैसला सुनाया ।उन्होंने महिला आयोग के समक्ष प्रस्तुत प्रकरणों में विधि अधिनियम के अंतर्गत किया। इस अवसर पर श्रीमती नायक ने कहा कि आयोग का उद्देश्य पीड़ित पक्ष को विधि सम्मत न्याय देना है महिला आयोग महिलाओ की हितो की रक्षा करती है।

डा किरणमयी नायक ने कहा कि राजनांदगांव जिले मे आयोग के समक्ष 17 मामले रखे गये थे ।उन्होने कहा कि सुनवाई के दौरान कई मामलो मे पक्षकार उपस्थित नही हुए थे ।उन्होने बताया कि एक मामला,को नस्तीबध किया है वही दो तीन मामलो को रायपूर हस्तांतरित किया है उन्होने बताया कि जिले से डीएमएफ फंड से 10 लाख रुपय प्राप्त हुए है इस राशि से महिला आयोग ने महतारी न्याय रथ संचालित कर रही है ।

राज्य माहिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमति नायक ने बताया कि आयोग  के समक्ष पति पत्नि विवाद, दैहिक शोषण मारपीट प्रताड़ना दहेज प्रताड़ना घरेलू हिंसा से संबंधित प्रकरणों पर सुनवाई की गई