राजनांदगांव : रामपुर मोभट्टा खदान में ब्लास्टिंग को रोक लगाने जकाँछ ने जिलाधीश के नाम सौंपा ज्ञापन…

राजनांदगांव – आज जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जोगी) जिलाध्यक्ष शमसुल आलम व जोगी युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष उदित हरिहरनो ने जिलाधीश के नाम अपर कलेक्टर मारकंडे को ज्ञापन सौंपा तथा सहायक खनिज अधिकारी मलवे से मुलाकात की। शमसुल आलम ने कहा रामपुर के मोभट्टा में खदानों में हो रही ब्लास्टिंग के कारण पानी का जल स्तर नीचे चला गया है जिससे ग्रामीणों के बोर सूख गए हैं व उन्हें कृषि कार्यो में बाधा हो रही है ।

Advertisements

उदित ने कहा ब्लास्टिंग की वजह से आस पास बने घर मे दरार आ चुका है तथा पिछले साल एक व्यक्ति ने अपने घर को पूरा भसक्ते हुए देखा है उसे कोई मुआवजा नही मिला है। जकाँछ ने तत्काल सभी का मुआवजा दिलवाने व ब्लास्टिंग में रोक लगवाने की मांग की है। इस अवसर पर जकाँछ जिलाध्यक्ष शमसुल आलम के साथ ,अजित जोगी युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष उदित हरिहारनो, गोलू पवार ,विक्की पवार,निकेश साहू ,आरसान आलम आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।