राजनांदगांव: राशन में कटौती बर्दाश्त नहीं यह गरीब जनता से राशन की लूट है…

राजनांदगांव।
युवा नेता एवं पूर्व पार्षद ऋषि शास्त्री ने खाद्य विभाग को लिखित शिकायत सौंपते हुए कहा कि “गरीब परिवारों का हक छीना जा रहा है, यह अन्याय किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।” उन्होंने मांग की कि पात्र परिवारों को पूर्व अनुसार पूरा राशन तत्काल बहाल किया जाए।

Advertisements

उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार व मिलर्स ने पूर्व के आंकड़ों के आधार पर ही खरीदी की होगी, ऐसे में राशन कटौती का कोई औचित्य नहीं बनता।
सबसे गंभीर बात यह है कि KYC पूर्ण होने के बाद भी राशन में कटौती की गई है, जो सीधे-सीधे नियमों का उल्लंघन है।

शास्त्री ने बताया कि वृद्धजन, जिन्हें मात्र 10 किलो चावल मिलता था, वे थंब इम्प्रेशन न मिलने के कारण अब पूरी तरह वंचित हो गए हैं। यह अत्यंत अमानवीय स्थिति है।

उन्होंने आगे कहा कि सरकार की नीति के अनुसार जिन परिवारों में 3 से 5 सदस्य हैं, उन्हें 35 किलो राशन मिलना चाहिए। परंतु
प्रति व्यक्ति KYC न होने के कारण 7 किलो राशन कम करना जनता के पेट पर प्रहार है।

ऋषि शास्त्री ने चेतावनी दी कि यदि जल्द सुधार नहीं हुआ तो गरीब जनता के हक की आवाज को और तीव्र किया जाएगा।