राजनांदगांव- LIC के कर्मचारी/अधिकारियों ने LIC डे के अवसर पर जीवन बीमा निगम की रक्षा के लिए LIC कार्यालय के सामने मानव श्रृंखला का निर्माण किया। इस आयोजन में साथी कविलाश यदु ने LiC की रक्षा हम करेंगे, LIC का IPO वापस लो जैसे नारे लगाए ।
Advertisements

यह आयोजन LIC कर्मचारी संगठन CZIEA के आव्हान पर किया गया । इस आयोजन में साथी के.एस. राव, मुकेश ठाकुर, प्रवीण मेश्राम, लोकेश साव, नितिन साहनी, निशु शाह, पुष्पलता साव आदि नेतृत्व करता रहे ।