त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2024-25
राजनांदगांव 21 नवम्बर 2024। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2024-25 के लिए जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत सदस्य, सरपंच एवं पंच के निर्वाचन हेतु जनपद पंचायतवार अधिकारियों को रिटर्निंग आफिसर एवं सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किया है। इसके अनुसार जिला पंचायत सदस्य निर्वाचन के लिए कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल को रिटर्निंग ऑफिसर तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री सुरूचि सिंह एवं उप संचालक पंचायत श्री देवेन्द्र कौशिक व नायब तहसीलदार राजनांदगांव डॉ. सुरेखा वर्मा को सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किया गया है।
जनपद पंचायत राजनांदगांव अंतर्गत जनपद पंचायत सदस्य, सरपंच, पंच के निर्वाचन के लिए तहसीलदार राजनांदगांव श्री मनीष कुमार वर्मा को रिटर्निंग ऑफिसर तथा नायब तहसीलदार राजनांदगांव को गंगाधर राव, नायब तहसीलदार राजनांदगांदगांव को श्री राकेश नागवंशी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत राजनांदगांव श्री मनीष साहू को सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किया गया है।
जनपद पंचायत डोंगरगढ़ अंतर्गत जनपद पंचायत सदस्य, सरपंच, पंच के निर्वाचन के लिए अतिरिक्त तहसीलदार डोंगरगढ़ के निर्वाचन के लिए अतिरिक्त तहसीलदार डोंगरगढ़ श्री कमल किशोर साहू तथा नायब तहसीलदार डोंगरगढ़ श्री सत्यपाल सिंह यादव एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत डोंगरगढ़ श्री आलोक सतपुते को सहायक रिटर्निंग ऑफिसर बनाया गया है।
जनपद पंचायत डोंगरगांव के जनपद पंचायत सदस्य, सरपंच, पंच के निर्वाचन के लिए तहसीलदार डोंगरगांव श्री प्यारे लाल नाग तथा नायब तहसीलदार डोंगरगांव श्री अब्दुल वसीम सिद्दिकी, नायब तहसीलदार डोंगरगढ़ सुश्री झरना राजपूत एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत डोंगरगांव श्रीमती रोशनी भगत टोप्पो को सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किया है। जनपद पंचायत छुरिया अंतर्गत जनपद पंचायत सदस्य, सरपंच, पंच के निर्वाचन के लिए तहसीलदार छुरिया श्री विजय कुमार कोठारी तथा नायब तहसीलदार छुरिया श्री विजय साहू एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत छुरिया श्री होरीलाल साहू को सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किया है।