राजनांदगांव : रेत माफियाओं पर गिरी गाज, 06 प्रकरणों में 04 माजदा एवं 03 ट्रेक्टर रेत सहित जप्त…

-पुलिस एवं राजस्व विभाग की संयुक्त कार्यवाही

Advertisements

राजनांदगांव – प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा खनिज, रेत के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भण्डारण पर कड़ी कार्यवाही करने हेतु निर्देश जारी किया गया है। इसी परिपेक्ष्य में पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के आदेश पर जिले के थाना/चौकी प्रभारी द्वारा आज दिनांक 29.01.2022 को अवैध रेत उत्खनन्, परिवहन एवं भंडारण पर राजनांदगांव पुलिस एवं राजस्व की संयुक्त टीम द्वारा ताबडतोड़ कार्यवाही की गई ।

थाना मानपुर थाना कोहका द्वारा ग्राम सीतागाव, कोहका-कंदाड़ी और नवागांव-भर्रीटोला में कुल 03 प्रकरणों 01 माजदा वाहन एवं 02 ट्रैक्टर रेत सहित जप्त किया गया है। थाना मोहला में 01 प्रकरण में 02 माजदा वाहन रेत सहित जप्त किया गया। थाना अम्बागढ़ चौकी में 01 प्रकरण में 01 माजदा वाहन रेत सहित जप्त किया गया। थाना चिल्हाटी पुलिस द्वारा 01 प्रकरण में 01 ट्रेक्टर रेत भरा हुआ जप्त किया गया। थाना डोंगरगढ़ में 01 प्रकरण में 01 ट्रेक्टर रेत भरा हुआ जप्त किया गया। इसी प्रकार आगे भी रेत माफियाओं के विरूद्ध कार्यवाही लगातार जारी रहेगा।