राजनांदगांव 14 दिसम्बर 2024। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र राजनांदगांव में 19 दिसम्बर 2024 को सुबह 10.30 बजे से दोपहर 3 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया गया है। उप संचालक रोजगार ने बताया कि कमांडेट कार्यालय क्षेत्रीय प्रशिक्षण केन्द्र जशपुर द्वारा सिक्युरिटी गार्ड के 500 पद, सिक्युरिटी सुपरवाईजर के 100 पद एवं कैश इन ट्रांजिट के 50 पद, चाणक्य पीएससी ट्यूटोरियल ममता नगर राजनांदगांव द्वारा मार्केटिंग के 5 पद, टेलीकॉलर के 2 पद एवं कम्प्यूटर ऑपरेटर के 2 पद, जियो इन्फोकॉम लिमिटेड नागपुर रोड राजनांदगांव द्वारा होम सेल्स ऑफिसर के 4 पद, जियो पॉइंट मैनेजर के 3 पद एवं जियो फील्ड इंजीनियर के 2 पद पर भर्ती की जाएगी। प्लेसमेंट कैम्प में शामिल होने के लिए इच्छुक आवेदकों को अपने साथ शैक्षणिक योग्यता के सम्पूर्ण प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, 2 पासपोर्ट साईज फोटो एवं रोजगार पंजीयन कार्ड लाना अनिवार्य होगा।
राजनांदगांव : रोजगार कार्यालय में प्लेसमेंट कैम्प 19 दिसम्बर को…
Advertisements