राजनांदगांव : लकड़ी काटने पेड़ पर चढ़ी वृद्धा की हाईटेंशन लाइन के संपर्क में आने से मौत…

राजनांदगांव 2 दिन पूर्व दोपहर में भोजन के बाद जंगल में लकड़ी काटने गई वृद्धा देर शाम तक नहीं लौटी ।आज पूर्वान्ह जंगल में उसका शव पेड़ के ऊपर पाया गया । बताया जाता है कि वह लकड़ी काटने पेड़ पर चढ़ी थी । पास ही 11 के व्ही के हाईटेंशन लाइन के संपर्क हो जाने से उसकी मौत हो गई।
औंधी थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सरखेड़ा के रहने वाले वृद्धा बीसमत बाई 50 वर्ष पति नंदू रविवार को अपने घर से लकड़ी काटने के नाम पर जंगल गई थी।

Advertisements

पुलिस सूत्रों ने बताया कि वह गुड़ा रास जाने वाले रास्ते में स्थित धावरा के वृक्ष पर लकड़ी काटने चढ़ी थी ।उसी वृक्ष के समीप के 11 के व्ही की विद्युत आपूर्ति लाइन गई हुई थी ।संभवत लकड़ी काटते संभवतः विद्युत लाइन के संपर्क में आ गया और तेज करेंट से वृद्ध की मौत हो गई ।मृतका का शव विद्युत लाइन और वृक्ष की डालियों के बीच उलझ गया और नीचे नहीं गिर पाया ।

गुडारास मार्ग पर गांव का शिव प्रसाद नया मकान बना रहा है। जो उसे देखने गया था उसकी नजर में आया और उसने पुलिस को खबर की औधी थाना प्रभारी सूचना पर अपने स्टाफ सहित मौके पर पहुंचे जवानों ने मृतिका के शव को पेड़ से नीचे उतारा इससे पूर्व विद्युत मंडल को खबर कर आपूर्ति बंद कराई गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।