राजनांदगांव- लड़की के मायके में जाकर लड़की एवं उसकी मां से मारपीट करने वाले लड़की की सास सहित 6 महिलाओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थीया सरस्वती बमभोले ने दिनांक 27/2 /2021 को पुलिस चौकी सुरगी आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 21 /01/21 को गांव के कुलेश्वर रात्रे के साथ प्रेम संबंध होने से डोंगरगढ़ के मंदिर में अपनी मर्जी से शादी की हूं।
दिनांक 25 /01/ 2021 को दोपहर तक उनके घर में रहना व बाद में दोपहर 2:00 बजे के बाद अपनी मर्जी से अपनी मां के घर जाना बताई एवं दिनांक 27 /02/2021 को सुबह 10:30 बजे कुलेश्वर की मां पुष्पा एवं अन्य 6 महिला आरोपियों के साथ प्रार्थीया के मां के घर जबरदस्ती अंदर घुसकर प्रार्थीया व उसके मां के साथ गाली गुप्तार कर हाथ मुक्का से मारपीट कर प्रार्थीया को जबरदस्ती घसीटते हुए कुलेश्वर रात्रे के घर ले जाकर उसके कमरे में बंद कर मारपीट कर दरवाजा बंद करने की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक-102/21 धारा 452 363 294 323 147 भा द वि का पंजीबद्ध किया गया था।
उक्त संबंध में श्रीमान पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव डी.श्रवण के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव प्रज्ञा मेश्राम एवं नगर पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव के दिशा निर्देश पर आरोपियों को पता तलाश कर आज दिनांक को 6 महिला आरोपी सभी निवासी ग्राम सुरगी थाना बसंतपुर जिला राजनांदगांव को अपराध सबूत पाए जाने पर विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय राजनांदगांव जुडिशल रिमांड पर भेजा गया।