
ऽ सड़क सुरक्षा माह में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन
राजनांदगांव – 34वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के बीसवें दिन पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग के निर्देशन एवं अति.पुलिस अधीक्षक श्री राहुल देव शर्मा एवं उप पुलिस अधीक्षक, यातायात श्री हेमप्रकाश नायक के मार्गदर्शन में परिवहन एवं यातायात विभाग द्वारा संयुक्त रूप से लर्निंग लायसेंस शिविर का आयोजन किया गया।

लर्निंग लायसेंस शिविर में 88 लोगो को लर्निंग लायसेंस जारी किया गया। लर्निंग लायसेंस शिविर 04 एवं 05 फरवरी को भी जारी रहेगा। बिना लायसेंसधारी लोगो से अपील है कि शिविर में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर शिविर का लाभ उठावें। साथ ही आवश्यक दस्तावेज 10वी या 08 वी मार्कशीट या पेन कार्ड, लोकल आईडी प्रूफ-आधार कार्ड या राशन कार्ड, 01 पासपोर्ट साईज फोटो आवश्यक है।

सड़क सुरक्षा माह में स्कूली छात्राओं का रंगोली प्रतियोगिता आयोजन किया गया, जिसमें युगान्तर पब्लिक स्कूल, रायल किड्स कॉन्वेंट, गुरूनानक हायर सेकेण्डरी स्कूल, दिल्ली पब्लिक स्कूल, वाईडनर मेमारियल स्कूल से 50 प्रतिभागी सम्मिलित हुए।
निर्णायक की भूमिका में श्री रीतेश देवांगन यामिनी कला केन्द्र अन्य सहयोगी श्री अजय चौरसिया, रेणुका साहू (युगान्तर पब्लिक स्कूल), सम्पा बख्शी(रायल किड्स कॉन्वेंट), ऋतु वैष्णव(गुरूनानक स्कूल) सीमा मिश्रा (दिल्ली पब्लिक स्कूल) सहयोगी रहें।