
राजनांदगांव।समता सैनिक दल दुर्ग शहर ईकाई के तत्वावधान में डॉ बाबा साहेब अम्बेडकर जयंती समारोह की 134 वी वर्ष गाठं पर प्रतिवर्षानुसार 14 अप्रैल 2025 को दोपहर को राजीव नगर वार्ड क्रमांक 02 में कार्यक्रम आयोजित किया है।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मान् लव कुमार रामटेके, एडव्होकेट हाईकोर्ट छत्तीसगढ़, एवम्ं दिबुदिष्ट सोसाइटी आफ इडियां प्रदेश उपाध्यक्ष की उपस्थिति में कार्यक्रम प्रारंभ कर परम श्रदेय डॉ बाबा साहेब अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर, दुर्ग शहर भ्रमण करने नीली झण्डी दिखा कर प्रारंभ किया गया।
जिसमें दुर्ग शहर प्रमुख की अगवाई में मशाल रैली के साथ राजीव नगर वार्ड क्रमांक 02 से प्रारंभ होकर दुर्ग शहर के प्रत्येक चौराहे पर सतोषं नदां व समता सैनिक दल के सैनिक का स्वागत करते हुए, समाज प्रमुख ने सराहना करते हुए बधाइयाँ दी।
तथा उक्त मशाल रैली दुर्ग कलेक्टर परिसर स्थित पहुंचे पर श्रदेय डॉ बाबा साहेब अम्बेडकर को सलामी देते हुए सभा के रूप परिवर्तित होकर कार्यक्रम स्थल प्रस्थान की।
जिसमें समता सैनिक दल के सैनिक सहित डॉ बाबा साहेब अम्बेडकर अनुयायी सैकड़ों की सख्या उपस्थित थे।