
छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के लिए 3 सीटो राजनांदगांव महासमुंद और कांकेर के लिए मतदान जारी है। सुबह 11 बजे तक तीनो सीटो पर 35.47 प्रतिशत मतदान हुआ है।
राजनांदगांव संसदीय क्षेत्र में सुबह 11 बजे तक हुआ मतदान का प्रतिशत –
डोंगरगांव – 34.76%
डोंगरगढ़ – 29.96%
कवर्धा – 32.48%
खैरागढ़ – 37.81%
खुज्जी – 32.19%
मोहला मानपुर – 42.00%
पंडरिया – 28.35%
राजनांदगांव – 30.53%
Advertisements
राजनांदगांव संसदीय क्षेत्र में 11 बजे तक कुल 32.99% मतदान हुआ है।
