राजनांदगांव : वंचित समूहों से प्रधानमंत्री ने किया सीधा संवाद, पी.एम.सूरज राष्ट्रीय पोर्टल हुआ लॉच…

नगर निगम सभागृह में हुआ सीधा प्रसारण, सफाई मित्रों ने प्रधानमंत्री का सुना संवाद

Advertisements

राजनांदगांव 13 मार्च। सामाजिक उत्थान और रोजगार पर आधारित और जनकल्याण के लिए वंचितों को वरीयता देने प्रधानमंत्री संवाद कार्यक्रम आज अपरान्ह 4 बजे आयोजित किया गया। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी जी ने देश भर के एस.सी., ओ.बी.सी. एवं सफाई कर्मियों से सीधा संवाद किया तथा उनके द्वारा पी.एम. सूरज राष्ट्रीय पोर्टल लॉच किया गया। शासन आदेशानुसार निगम आयुक्त श्री अभिषेक गुप्ता ने निर्देश पर कार्यक्रम का सीधा प्रसारण नगर निगम टाउन हॉल सभागृह में किया गया, जहॉ नेता प्रतिपक्ष श्री किशुन यदु सहित पार्षदों, अधिकारियों तथा सफाई मित्रों ने संवाद कार्यक्रम को देखा व सुना। कार्यक्रम में सफाई कर्मियों को सुरक्षा कीट तथा आयुष्मान कार्ड का वितरण किया गया।


संवाद कार्यक्रम में प्रधानमंत्री माननीय मोदी जी ने सभी राज्यों में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित जनों से सीधा संवाद किया और सूरज पोर्टल के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार कई सारी योजनाओं का संचालन कर रही है, जिनमें राशन, आवास, पेंशन और बीमा जैसी अनेकों योजनाएं शामिल हैं। इस बीच समय-समय पर कई नई योजनाएं भी लॉन्च होती रहती है। इसी कडी में आज सूरज पोर्टल को लॉन्च किया किया गया।

न्होंने बताया कि योजना सामाजिक उत्थान और रोजगार पर आधारित और जनकल्याण के लिए है। इस पोर्टल के जरिए ऋण सहायता स्वीकृत की जाएगी। इससे पात्र लोगों को ऋण लेने में सुविधा मिलेगी। इस पोर्टल के जरिए लोग आसानी से लोन ले पाएंगे, जिसमें 15 लाख रुपये तक के बिजनेस लोन के लिए आवेदन किया जा सकेगा। इससे बैंक के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे और इसी पोर्टल के जरिए आवेदन किया जा सकेगा, जिसमें पीएम सूरज पोर्टल के जरिए वंचित वर्गों को लाभ मिल सकेगा।


संवाद कार्यक्रम में माननीय प्रधानमंत्री जी ने 1 लाख पीपीई किट और नमस्ते आयुष्मान स्वास्थ्य कार्ड वितरीत किया तथा प्रधानमंत्री राष्ट्रीय क्रियावली के तहत सीवर और सेप्टिक टैंक कर्मचारियों को आयुष्मान स्वास्थ्य कार्ड और पीपीई किट भी वितरित किये, इस अवसर पर उन्हांेने पात्र हितग्राहियांे को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुये कहा कि योजना का प्रमुख उद्देश्य वंचितों को रोजगार एंव सहायता प्रदान करना है।


निगम सभागृह में आयोजित सीधा प्रसारण कार्यक्रम में उपस्थित निगम पदाधिकारियों ने सुरक्षा कीट एवं आयुष्मान कार्ड का वितरण किया, जिसके तहत सेप्टिक टैंक सफाई कर्मी श्री नीलेश देशलहरे व श्री कृष्णा संमुदरे को सुरक्षा कीट तथा सफाई कर्मी वीणा टण्डन, कुलेश्वरी ठाकुर, ज्योति बाई टण्डन, लोकेश्वरी साहू को आयुष्मान कार्ड का वितरण किया गया।


कार्यक्रम मे सफाई कर्मियों का श्रमकार्ड व आयुष्मान कार्ड बनाया गया तथा एमएमयू के माध्यम से स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। कार्यक्रम का संचालन महापौर परिषद के सचिव श्री संजीव कुमार मिश्रा ने किया। इस अवसर पर श्री यदु सहित पार्षद सर्वश्री शिव वर्मा, सुश्री मणीभास्कर गुप्ता, राजेश जैन रानू, गगन आईच, पार्षद प्रतिनिधि श्री आशीष डोंगरे तथा सहायक अभियंता श्री प्रणय मेश्राम, स्वास्थ्य अधिकारी श्री दीपक अग्रवाल, उप अभियंता श्रीमती गरिमा वर्मा, सुश्री आयुषी सिंह, सर्वश्री अशोक देवांगन, अनूप पाण्डे, डागेश्वर कर्ष, प्र.कार्यालय अधीक्षक श्री अशोक चौबे,जिला समन्वयक एसबीएम श्री देवेश साहू व श्री कीर्तन साहू के अलावा सफाई कर्मी बडी संख्या में उपस्थित थे।