राजनांदगांव: वार्ड नं. 20 पेण्ड्री में 50 लाख से अधिक के विकास कार्य के लिए हुआ भूमिपूजन…

राजनांदगांव 20 नवम्बर। शासन द्वारा स्वीकृत राशि से वार्डो में विकास कार्य कराए जा रहे है, इसी कडी में वार्ड नं. 20 पेण्ड्री मंे अधोसंरचना एवं अधोसंरचना उपकर निधि मद अंतर्गत 20.11 लाख रूपये की लागत से पीटीएस में सीमेंट कांक्रिटींग रोड, 10 लाख रूपये की लागत से कवर पारा में सामुदायिक भवन निर्माण, 3-3 लाख रूपये की लागत से गौठान के पास व चंद्रा कालोनी सामुदायिक भवन के पास शेड निर्माण, 7.80 लाख रूपये की लागत से शीतला मंदिर तालाब रोड में सीमेंटीकरण, 5 लाख रूपये की लागत से सोमनाथ साहू के घर से बड़ा नाला तक रोड एवं नाली निर्माण, 5 लाख रूपये की लागत से चंद्रा कालोनी राजपूत पारा में सामुदायिक भवन में अतिरिक्त कक्ष निर्माण एवं 10 लाख रूपये की लागत से पेण्ड्री जैत खम्भ के पास सामुदायिक भवन निर्माण किया जाना है।

Advertisements


पेण्ड्री वार्ड में 50 लाख रूपये से अधिक के विकास कार्य कराने महापौर श्री मधुसूदन यादव के निर्देश पर निगम अध्यक्ष श्री टोपेन्द्र सिंह पारस वर्मा ने वार्ड पार्षद श्री कुलेश्वर ध्रुव, पीटीएस के पुलिस अधीक्षक श्री गजेन्द्र सिंह, डीएसपी श्रीमती मीना चौधरी, टीआई श्री बृजेश कुमार भदौरिया, आरआई श्री विक्रम बधेल, वार्ड के वरिष्ठ श्री पवन सिन्हा,श्री कृष्णा साहू,श्री विसम्भर साहू व श्री जन्मेजय यादव की उपस्थिति में पीटीएस में आयोजित कार्यक्रम में पूजा अर्चना कर भूमिपूजन किया।


भूमिपूजन अवसर पर निगम अध्यक्ष श्री वर्मा ने कहा कि शासन से स्वीकृत राशि के अलावा विधायक डॉ. रमन सिंह तथा सांसद श्री संतोष पाण्डे के प्रयास से महापौर श्री मधुसूदन यादव के नेतृत्व में पूरे 51 वार्डो में विकास कार्य कराया जा रहा है। इसी के परिणाम स्वरूप इस वार्ड में लगभग 56 लाख रूपये की लागत से विभिन्न निर्माण कार्य किया जाएगा। जिसका लाभ वार्डवासियो को मिलेगा और यह वार्ड विकास की ओर अग्रसर होगा। इस अवसर पर उप अभियंता श्री तिलक राज ध्रुव सहित वार्डवासी उपस्थित थे।