राजनांदगांव : विकसित भारत और विश्व की तीसरी अर्थव्यवस्था की ओर भारत का पहला कदम – मधुसूदन यादव…

राजनांदगांव – पूर्व सांसद राजनांदगांव एवं प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष मधुसूदन यादव ने आज संसद में वित्त मंत्री द्वारा पेश किए गए बजट को विकसित भारत और विश्व की तीसरी अर्थव्यवस्था की ओर भारत का पहला कदम बढ़ाने वाला बजट बताकर इस बजट की सराहना की है। उन्होंने कृषि के क्षेत्र में खेती के लिए 32 कृषि और बागवानी फसलों की नई 109 उच्च पैदावार वाली और जलवायु अनुकूल किस्म जारी किए जाने की पहल एवं इस साल कृषि और संबद्ध क्षेत्र के लिए 1.52 लाख करोड रुपए के बजट प्रावधान को कल्याणकारी बताया है। बजट में युवाओं के लिए दो लाख करोड़ का बजट प्रावधान किया गया है जो स्वागत योग्य है।

Advertisements

अगले 5 वर्षों की अवधि में 20 लाख युवाओं को कौशल प्रशिक्षण दिया जाना भी युवाओं के लिए हितप्रद साबित होगा । बजट में तरुण लाभार्थियों के लिए मुद्रा लोन की सीमा को बढ़ाकर 10 लाख से 20 लाख किया गया है और स्वरोजगार को बढ़ावा दिया गया है। बाढ़ आपदा से निपटने के लिए 11500 करोड़ का पैकेज दिया गया है। महिलाओं और बालिकाओं को लाभान्वित करने के लिए 3 लाख करोड़ का पैकेज दिया गया है। पीएम आवास योजना के अंतर्गत ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में तीन करोड़ अतिरिक्त मकान की घोषणा की गई है जिसके लिए 3 लाख करोड़ का बजट प्रावधान रखा गया है जो उल्लेखनीय है।

आम आदमी के लिए कैंसर जैसी घातक बीमारी की दवा सस्ती की गई है जबकि मध्यम वर्गीय जनता को इनकम टैक्स में राहत देते हुए स्टैंडर्ड डिडक्शन को 50,000 से बढ़कर 75,000 किया गया है। जनता के लिए सोलर पैनल में सब्सिडी बढ़ाई गई है जिससे घरेलू ऊर्जा उत्पादन को प्रोत्साहन मिलेगा सरकार पर निर्भरता कम होगी एवं पर्यावरण को हानि से बचाया जा सकेगा।