राजनांदगांव: विधानसभा सत्र के दौरान प्राप्त प्रश्नो तथा ध्यानाकर्षण सूचनाओं की समय सीमा में जानकारी भेजने आयुक्त ने लगाई ड्यूटी…

राजनांदगांव 5 दिसम्बर। छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र 14 दिसम्बर रविवार से प्रारंभ होकर 17 दिसम्बर 2025 बुधवार तक आयोजित होगा। विधानसभा सत्र के दौरान प्राप्त प्रश्नों, ध्यानाकर्षण सूचनाओं तथा स्थगन प्रस्ताव की जानकारी समय सीमा में भेजने निगम आयुक्त श्री अतुल विश्वकर्मा ने अधिकारियो व कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है।

समय सीमा में जानकारी प्रेेषित करने राजस्व अधिकारी श्री राजेश तिवारी मो.नं. 76940-47167 को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है, जो समस्त पत्रों का निराकरण एवं हस्ताक्षरित कर संबंधित विभाग को प्रेषित करेंगे। इनकी सहायता के लिए प्र.कार्यपालन अभियंता श्री प्रणय मेश्राम मो.नं. 83197-26288 को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है।

इसके अलावा विधानसभा पत्रों का निराकरण कार्य के लिए लिपिकि कार्य के तहत विधानसभा पत्रों का संकलन एंव उत्तर तैयार कर प्रेषित करने लिपिको को जवाबदारी दी गयी है। साथ ही अवकाश के दिनों के लिए भी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गयी है।