राजनांदगांव: विश्वकर्मा जयंती, नगर निगम में मूर्ति स्थापित…

राजनांदगांव 17 सितंबर। विश्वकर्मा जयंती के उपलक्ष्य पर नगर निगम के टांकाघर में भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा स्थापित कर जयंती मनाई गई। कार्यक्रम में महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख, निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी सहित महापौर परिषद के प्रभारी सदस्यगण मधुकर वंजारी, संतीश मसीह, गणेश पवार, श्रीमती सुनिता फडनवीस, जिला योजना समिति के सदस्य अमीन हुड्डा, पार्षद श्रीमती दुलारी बाई साहू के अलावा, उपायुक्त सुदेश कुमार सिंह, कार्यपालन अभियंता यू.के.रामटेके, प्र.कार्यपालन अभियंता कामना सिंह यादव, सहायक अभियंता अतुल चोपडा, प्र.सहायक अभियंता संदीप तिवारी व प्रणय मेश्राम एवं उप अभियंताओं ने परंपरागत रूप से भगवान श्री विश्वकर्मा की प्रतिमा की पूजा-अर्चना कर निगम कर्मचारियों को जयंती की शुभकामनाएं दी। जयंती के अवसर पर पुष्पवाटिका, लोककर्म विभाग में भी भगवान विश्वकर्मा की पुजा अर्चना की गयी।

Advertisements

महापौर श्रीमती देशमुख ने विश्वकर्मा जयंती की शुभकामनाएं देते हुये कहा कि भगवान विश्वकर्मा दुनिया के पहला वास्तुकार इंजिनीयर थे। उन्होंने उस समय सृष्टि का निर्माण किया था। उन्हीं की याद में प्रति वर्ष 17 सितम्बर को विश्वकर्मा जयंती मनाई जाती है।

आज के दिन कारखानों एवं तकनीकि शाखा में मशीनों व उपकरणों की पूजा की जाती हैै। इस अवसर पर लोककर्म,जल,विद्युत व मोटर विभाग के कर्मचारियों ने भगवान श्री विश्वकर्मा की प्रतिमा की पूजा-अर्चना की।