
राजनांदगांव 12 नवम्बर ।। वेस्ट जोन कराते चौंपियनशिप 2025, नासिक (महाराष्ट्र) में छत्तीसगढ़ राज्य का प्रतिनिधित्व करने वाली टीम में राजनांदगांव अकादमी ऑफ मार्शल आर्ट्स स्कूल, कस्तूरबा महिला मंडल, राजनांदगांव के 09 खिलाड़ीयों ने 01 स्वर्ण, 03 रजत एवम 05 कांस्य पदक सहित कुल 09 पदक जीतने में सफलता प्राप्त की है। छत्तीसगढ़ के टीम कोच एवं राष्ट्रीय स्तर के करातेे प्रशिक्षक शिहान मुरली सिंह भारद्वाज के नेतृत्व में जिले के खिलाड़ियों ने यह उपलब्धि अर्जित की है।

इस टीम में महिला कोच के रूप में सीनियर खिलाड़ी मोनिका पाढ़ी एवं लोकिता साहू ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया । इस चौंपियनशिप में छत्तीसगढ़ के अलावा, गोवा, गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान, ओड़िसा, मध्यप्रदेश एवं आंध्रप्रदेश की टीमों के लगभग 350 खिलाड़ियों ने भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। टूर्नामेंट अलग अलग वर्गाे में अयोजित किया गया जिसमे सब जूनियर कैडेट, जूनियर एवं सीनियर वर्ग शामिल थे।

उपरोक्त स्पर्धा में भाग लेने वाले विजेता खिलाड़ियों को छ.ग. टूरिज्म बोर्ड के अध्यक्ष एवं राजनांदगांव जिला कराते संघ के अध्यक्ष नीलू शर्मा, महापौर मधुसूदन यादव, जिला कराते संघ के सचिव शिहान मुरली सिंह भारद्वाज, उपाध्यक्ष सेंसाई कमल पूजन, कोषाध्यक्ष दुर्गेश त्रिवेदी, सहसचिव सतीश पदम, गुण्डाधुर अवॉर्डी सेंसाई अंबर सिंह भारद्वाज एवं कस्तूरबा महिला मंडल राजनांदगांव की संरक्षक श्रीमती शीला कोठारी, श्रीमती शारदा तिवारी, श्रीमती सरस्वती माहेश्वरी, सचिव श्रीमती साधना तिवारी, राजनांदगांव अकादमी ऑफ मार्शल आर्ट्स स्कूल के वरिष्ठ खिलाड़ी एवं प्रशिक्षक करण साहू, दुर्गेश साहू, तरुण साहू ,जयदीप सिन्हा, भास्कर साहू, पुरविल साहू, एवं समस्त पालकगणों ने शुभकामनाएं देते हुए इन खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।
टूर्नामेंट में पदक विजेता खिलाड़ियों के नाम एवं पदक विवरण इस प्रकार है:- मानविक सेठिया काता मे स्वर्ण पदक (07 वर्ष आयु वर्ग), कविश शाह को कुमिते (फाईट) मे रजत पदक (10 वर्ष आयु वर्ग), कबीर साहू को कुमिते मे रजत पदक (11 वर्ष आयु वर्ग), शिवांश सोनी (07 वर्ष आयु वर्ग) को काता व कुमिते दोनो में कांस्य पदक, बालिका वर्ग मे आहना प्रसाद (08 वर्ष आयु वर्ग) को कुमिते में रजत पदक एवं काता मे कांस्य पदक, भैरूषी साहू (08 वर्ष आयु वर्ग) को कुमीते में कांस्य पदक, पारुल साहू (11 वर्ष आयु वर्ग) को कुमीते में कांस्य पदक प्रप्त हुआ है। सभी विजेता खिलाड़ियों के राजनांदगॉव वापस लौटने पर रेल्वे स्टेशन में जिला कराते संघ राजनांदगॉव के द्वारा फूलमाला पहनाकर धूमधाम से स्वागत किया गया एवं पदक जीतने पर बधाई दी गई।









































