राजनांदगांव 1 दिसम्बर। नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने बताया कि बल्देवबाग रेल्वे लाईन के पास राईजिंग मेन पाईप लाईन लिकेज होने पर मरम्मत कार्य किया जा रहा है। जिसके कारण शंकरपुर पानी टंकी नहीं भरने पर दिनांक 2 दिसम्बर 2021 दिन गुरूवार को दोपहर एवं शाम के समय पेयजल आपूर्ति बाधित रहेगी एवं 3 दिसम्बर से पेयजल सप्लाई यथावत रहेगी।
Advertisements

आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने बताया कि 2 दिसम्बर गुरूवार को मोतीपुर रामनगर, शंकरपुर, शांतिनगर, पुराना ढाबा, चिखली, शिक्षक नगर में दोपहर एवं शाम को पेयजल आपूर्ति बाधित रहेगी। 3 दिसम्बर से पेयजल सप्लाई यथावत रहेगी। उन्होंने नागरिकों से असुविधा के लिये खेद व्यक्त करते हुये सहयोग करने की अपील की है।