राजनांदगांव : शराब कोचिया पर की गयी कार्यवाही…

⁕ शराब कोचिया पर की गयी कार्यवाही
⁕ 2.5 लीटर शराब व बिक्री रकम 420 रूपये को किया गया जप्त।
⁕ आबकारी एक्ट की धारा 34(1) के तहत की गयी कार्यवाही।

Advertisements

राजनांदगांव – पुलिस अधीक्षक महोदय श्री मोहित गर्ग के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राहूल देव शर्मा व नगर पुलिस अधीक्षक श्री अमित पटेल के मार्गदर्शन में अवैध गांजा – शराब बिक्री, जुआ, सटटा, तथा असामजिक तत्वों के विरूद्ध चलाए जा रहे सतत अभियान के तहत दिनांक 16.03.2023 को मुखबीर सूचना पर से शंकरपुर शारदा चौक में अवैध रूप से शराब रखकर बिक्री कर रहे संजय देवांगन पिता बुद्धुराम देवांनग उम्र 38 साल निवासी शंकरपुर शारदा चौक पुलिस चौकी चिखली जिला राजनांदगांव छ0ग0 को पकडा गया

आरोपी के कब्जे से एक सफेद रंग के बोरी में रखे 10 पौवा देसी प्लेन शराब कुल 1800/- एमएल व एक बोतल जम्मु स्पेशल अंग्रेजी शराब कुल 750 एमएल जुमला मात्रा 2550/- एमएल कीमती 1600 रूपये व शराब बिक्री रकम

420/- रूपये को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध धारा 34(1) आबकारी एक्ट व प्रतिबंधित धारा के तहत कार्यवाही कर आरोपी को माननीय न्यायालय राजनांदगांव के समक्ष पेश किया गया।
उपरोक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी उनि नरेश कुमार बंजारे, सउनि शत्रुहन टण्डन, म0प्र0आर0 वंदना पटले, आर0 राजकुमार बंजारा, सिंधु सिन्हा, म0आर0 कौशिल्या साहू एवं चौकी चिखली स्टाफ का महत्वपूर्ण भूमिका एवं सराहनीय योगदान रहा है।