राजनांदगांव : शहर के केसर नगर स्थित कालीबाड़ी मंदिर परिसर में बंगाली समुदाय के द्वारा विजयदशमी पर सिंदूर खेला उत्साह का आयोजन…

राजनांदगांव शहर के केसर नगर स्थित कालीबाड़ी मंदिर परिसर में बंगाली समुदाय के द्वारा विजयदशमी पर सिंदूर खेला उत्साह का आयोजन किया गया, जहां पर सुहागिन महिलाओं ने एक दूसरे को सिंदूर लगाकर विजयदशमी पर्व की शुभकामनाएं दी और पति की लंबी आयु के साथ परिवार में सुख समृद्धि की कामना की।  बंगाली समाज द्वारा नवरात्रि पर्व के दौरान षष्ठी से दसमीं तक काफी हर्षोल्लास के साथ दुर्गा पूजा का आयोजन किया जाता है, जिसमें विविध पूजन के आयोजन होते हैं, वहीं विजयदशमी के पर्व पर सिंदूर खेला का आयोजन भी किया जाता है।

Advertisements

राजनांदगांव शहर के केसर नगर स्थित कालीबाड़ी मंदिर परिसर में सिंदूर खेला उत्सव का आयोजन किया गया। इस आयोजन में मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन से पूर्व समाज की महिलाओं ने पान के पत्तों से मां दुर्गा की प्रतिमा पर सिंदूर अर्पण किया और इसके बाद पंडाल में मौजूद सभी सुहागन महिलाओं ने एक दूसरे को सिंदूर लगाकर विजयदशमी की शुभकामनाएं दी। समाज की एक महिला श्री मति दत्ता ने  उत्सव के सम्बंध मे जानकारी दी ।

कालीबाड़ी मंदिर परिसर में आयोजित सिंदूर खेला उत्सव में बड़ी संख्या में बंगाली समाज की महिलाएं उपस्थित हुई और मां दुर्गा की प्रतिमा पर सिंदूर अर्पण करने के बाद अपने पति की लंबी आयु और परिवार में सुख समृद्धि की कामना की। सिंदूर खेला उत्सव में एक दूसरे को सिंदूर लगाते हुए महिलाएं भक्ति भाव में झूमती रही।