राजनांदगांव : शहर के सराफा कारोबारी के घर इंटेलिजेंस ने मारा छापा, सोना चांदी का अवैध कारोबार…

राजनांदगांव – जानकारी के अनुसार शहर के एक सराफा कारोबारी के घर शनिवार को राजधानी रायपुर से पहुंची इंटेलिजेंस की टीम ने छापा मारा।

Advertisements

टीम की दबिश देने से सराफा कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। कारोबारी के घर छापेमारी के दौरान क्या कुछ मिला है। इसका खुलासा आज होने की संभावना है ।

अवैध सोना की सप्लाई में पकड़े गए दो आरोपी

बताया जा रहा है कि राजधानी रायपुर में टीम ने दो युवकों के पास से सोने-चांदी के जेवरात जब्त किए हैं। युवकों की निशानदेही पर नंदई स्थित विक्की बैद नामक सराफा कारोबारी के घर टीम ने धावा बोल दिया।

बताया जा रहा है कि पूरा मामला अवैध सोना-चांदी कारोबार से जुड़ा हुआ है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि सोना तस्करी का मामला होने की वजह से इंटेलिजेंस की टीम ने कारोबारी के घर छापामार कार्रवाई की है। इंटेलिजेंस टीम के साथ राजस्व अफसरों ने भी कारोबारी से सवाल-जवाब किए हैं। रायपुर में अवैध सोना की सप्लाई करने के दौरान दो युवक इंटेलिजेंस के हत्थे चढ़े हैं।

सोना सप्लाई की जानकारी आरोपियों ने दी

दोनों युवकों ने पूछताछ के दौरान राजनांदगांव के विक्की बैद को सोना सप्लाई करने की जानकारी दी ।टीम ने इसी आधार पर शनिवार को छापामार कार्रवाई की।

बताया जा रहा है कि पूरा मामला सोना तस्करी से जुड़ा हुआ है। फिलहाल टीम की ओर से अधिकृत जानकारी नहीं दी गई है। एक सरकारी वाहन में सवार होकर पहुंचे अफसरों द्वारा अब भी कार्रवाई की जा रही है।

टीम द्वारा देर शाम तक कारोबारी के घर पर दस्तावेज व सोने चादी के खरीदी व बिक्री के दस्तावेज खगाले जा रहे थे। आज इस मामले का खुलासा होने की संभावना है।