
राजनांदगांव – शादी का प्रलोभन देकर युवती से बलात्कार करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को ज्युडिश्यल रिमाण्ड पर न्यायालय पेश कर जेल भेजा गया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 12/03/2022 को प्रार्थी चौकी हाजिर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि गांव का धर्मेन्द्र वर्मा पिता टीपूराम वर्मा उम्र 23 साल साकिन बघमर्रा से करीबन दो साल से जान पहचान थी कि दिनांक 06/03/22 को धर्मेन्द्र वर्मा अपने घर बुलाकर शादी करूगा कहकर शादी का प्रलोभन देकर पांच दिन तक प्रार्थीयां के साथ शारीरिक संबंध बनाया और जब शादी करने की बात की तो शादी करने से इंकार कर रहा है कि रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर वरिष्ठ अधिकारीयो को अवगत कराया गया।
पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव संतो सिंह के निर्देशन एव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री संजय महादेवा एवं श्रीमान पुलिस अनुविभागीय अधिकारी महोदय खैरागढ़ श्री दिनेश सिन्हा के मार्गदर्शन मे चौकी प्रभारी उप निरीक्षक पवन पटवा के नेतृत्व में त्वरित कार्यवाही करते हुये धारा 376(2)(एन) भादवि के तहत् आरोपी धर्मेन्द्र वर्मा को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया न्यायालय द्वारा आरोपी को जेल भेजा गया। विवेचना कार्यवाही मे प्र. आर. 917 आशुतोश सिंह, आरक्षक. 1543 लोकेश ठाकुर, महिला आरक्षक लक्ष्मी सिंह का कार्य सराहनीय रहा।









































