राजनांदगांव : शासकीय पॉलीटेक्निक खैरागढ़ के विद्यार्थियों ने प्राथमिकता से मतदान करने किया जागरूक…

राजनांदगांव 23 मार्च 2022। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तारन प्रकाश सिन्हा के मार्गदर्शन में मतदाताओं को जागरूक करने स्वीप के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 73 खैरागढ़ उप निर्वाचन 2022 के अंतर्गत 12 अप्रैल को मतदान किया जाएगा। इसके लिए खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने रैली, नुक्कड़, नाटक, रंगोली प्रतियोगिता, पोस्टर पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित किए जा रहे हैं।

Advertisements

जिसका मुख्य उद्देश्य विधानसभा क्षेत्र में शत प्रतिशत मतदान कराना है। इसी के तहत ग्राम धौंराभाठा खैरागढ़ में शासकीय पॉलीटेक्निक खैरागढ़ द्वारा मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। जिसमें 80 छात्र एवं छात्राओं ने अपनी सहभागिता दी। विद्यार्थियों ने रैली के माध्यम से लोकतांत्रिक व्यवस्था में मतदान के महत्व को बताते हुए प्राथमिकता से मतदान करने नागरिकों से अपील की। रैली का आयोजन कार्यक्रम अधिकारी संदीप सोनी द्वारा किया गया।