राजनांदगांव। देशभर में ओमीक्रान के बढ़ते मामले के बीच राजनांदगांव जिले में भी कोरोना ने अपनी रफ्तार पकड़ ली है। कोरोना की तीसरी लहर का असर दिखाई पड़ रहा है। अब तक 41 कोरोना पॉजिटिव मिले, प्रशासन अलर्ट, व्यवस्था दुरुस्त करने कलेक्टर ने व्यापारियों की दी गई समझाइश।
कोरोना की तीसरी लहर की संभावना के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना जांच का दायरा बढ़ाया है और राजनंदगांव शहर के चौक- चौराहों, रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन सहित अन्य सार्वजनिक जगहों पर कोरोना जांच के लिए मोबाइल टीम बनाई गई है, जिसके माध्यम से कोरोना की जांच की जा रही है। शहर में बनी कुल 9 टीमों में प्रत्येक टीम को प्रतिदिन 400 लोगों की जांच करने का टारगेट दिया गया है। जिले की प्रभारी सीएमएचओ ने कहा कि राजनांदगांव जिले भर में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं जिस क्षेत्र में कोरोना के मरीज मिलले हैं उस क्षेत्र में टेस्टिंग को लेकर ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग की जांच हो और कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।
राजनांदगांव जिले में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा महीनों शून्य रहने के बाद अब 2 अंकों में सामने आने लगा है। जिससे एक बार फिर जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ती दिखाई दे रही है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना जांच को बढ़ाकर संक्रमण को फैलने से रोकने की कवायद की जा रही है। कोरोना के माध्यम से जितने ज्यादा मरीजों की पहचान होगी उतना ही इसके फैलाव को रोका जा सकेगा। स्वास्थ्य विभाग ने डोर टू डोर जांच के लिए भी टीम बनाई हुई है, वहीं शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी मोबाइल टीम के जरिए कोरोना जांच कराई जा रही है।