राजनांदगांव : श्रीरामलला प्राण प्रतिष्ठा-रामोत्सव के तहत 22 जनवरी कोशीतला माता मंदिर मंे भक्तिमय सांस्कृतिक कार्यक्रम…

राजनांदगांव 19 जनवरी। 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में आयोजित श्रीरामलला प्राण प्रतिष्ठा-रामोत्सव के मद्देनजर राज्यभर मेे भव्य रूप से भक्तिमय कार्यक्रम आयोजित किये जाने राज्य शासन द्वारा निर्देशित किया गया है। निर्देश के अनुक्रम में 22 जनवरी को प्रातः 11 बजे से शहर के प्राचीनतम सिद्ध पीठ शीतला माता मंदिर मंे भक्तिमय सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेगे।

Advertisements


उक्त आशय की जानकारी देते हुये निगम आयुक्त श्री अभिषेक गुप्ता ने बताया शासन निर्देशानुसार श्रीरामलला प्राण प्रतिष्ठा-रामोत्सव के तहत 22 जनवरी को सोनार पारा स्थित शीतला माता मंदिर में भक्तिमय कार्यक्रम आयोजित किये जायेगे, कार्यक्रम के तहत दीप प्रज्जवलन व दीपदान किया जायेगा, इसके अलावा अयोध्या मंे होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह का एलईडी स्क्रीन के माध्यम से सीधा प्रसारण किया जायेगा तथा मानस मंडलियों की मानस गायन का आयोजन किया जायेगा।


आयुक्त श्री गुप्ता ने बताया कि श्रीरामलला प्राण प्रतिष्ठा-रामोत्सव के सफल आयोजन के लिये निगम के अधिकारियों व कर्मचारियों को दायित्व सौपा गया है, कार्यक्रम के नोडल अधिकारी कार्यपालन अभियंता श्री यू.के.रामटेके व प्र.कार्यपालन अभियंता श्री कामना सिंह यादव रहेगे। इसके अलावा अन्य व्यवस्था के लिये अधिकारियों व कर्मचारियोें की ड्यूटी लगायी गयी है, ड्यूटी में लगे अधिकारी कर्मचारी अपने दायित्वों का निर्वाहन कर रामोत्सव आयोजन को सफल बनाने अपनी सहभागिता निभायेगे।