राजनांदगांव : सटोरियों पर पुलिस की लगातार कार्यवाही से हड़कंप, 01 सटोरिये के कब्ज से 2,070/- रुपये एवं 05 नग सट्टा पट्टी एवं डाट पेन जप्त…

राजनांदगांव – पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अक्षिक संजय महोदवा के मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस दिनेश सिन्हा के निर्देशन में क्षेत्र में सटटा खिलाने वालो के विरुद्ध निरंतर कार्यवाही करते हुये आज दिनांक 04.02.2022 को मुखबीर की सूचना पर निरीक्षक थाना प्रभारी थाना खैरागढ़ निलेश पाण्डेय के नेतृत्व में टीम बनाकर, आरोपी आशीष वर्मा उर्फ चंदन ग्राम देवरी जो अपने दुकान के सामने लोगो को अंको के सामने रुपये पैसो का दाव सटटा पटटी लिख रहा था।

Advertisements

जिसे मौके पर रेड कार्यवाही कर आरोपी के कब्जे से 2070/- रुपये एवं 05 नग सटटा पटटी व 01 नग डांट पेन बरामद कर आरोपी के विरुद्ध थाना खैरागढ़ में अपराध कमांक 72 / 2022 धारा 4 क जुआ एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना खैरागढ़ में पदस्थ,. प्र०आ० 90 गन्नू लाल साहू, आरक्षक 660 डुलेश्वर साहू, आरक्षक 1269 विजेन्द्र कुमार की अहम भूमिका रही।