राजनांदगांव : सड़क पर चाकू लहराकर लोगों को धमकाने वाला युवक पुलिस गिरफ्त में…


** बदमाशो ने शराब पीने के लिये किये थे पैसे का मांग
** पैसा नही देने पर किया था मारपीट
** मुख्य आरोपी तुलसी शर्मा के विरूद्ध मारपीट, हत्या के प्रयास के अपराध व शिकायत है पंजीबद्ध

Advertisements

राजनांदगांव – प्रकरण सदर में घटना दिनांक 30.11.2023 को आरोपी तुलसी शर्मा अपने विधि से संघर्षरत साथी के साथ प्रार्थीगण से शराब पीने के लिये पैसे एवं सिगरेट का मांग करे रहे थे जिन्हे प्राथीगण द्वारा मना करने पर आरोपी तुलसी शर्मा अपने साथी विधि से संघर्षरत बालक के साथ प्रार्थीगण को अश्लील गाली गलौच ,

जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट किये थे जिस पर पुलिस चौकी चिखली में धारा 294,323,327,506,34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया श्रीमान् पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राहूल देव शर्मा व नगर पुलिस अधीक्षक श्री अमित पटेल के मार्गदर्शन में मामला गंभीर प्रवृत्ति का होने व आदतन बदमाशों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करने के निर्देश पर टीम गठित कर

पतासाजी किया गया,मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर घेराबंदी कर आरोपी तुलसी शर्मा उर्फ छोटू पिता गणेश शर्मा उम्र 24 साल निवासी चिखली दीनदयाल नगर अटल आवास पुलिस चौकी चिखली को पकडा गया व आरोपी के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की गयी।

** आम सड़क पर चाकू लहराकर लोगों को धमका रहा था युवक
** तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस पेट्रोलिंग
** युवक को पकड़कर बटनची चाकू किया बरामद ,

  • आज दिनांक को प्रातः11:30 चिखली दीनदयाल नगर आम रोड में एक व्यक्ति चाकू लहराकर आम लोगो को डरा धमका रहा की सूचना पर मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर हिकमतअमली से लड़के को बटनची चाकू के साथ पकड़ा गया,

पूछताछ पर उसने अपना नाम रोहित देवार पिता स्व० नसीब देवार उम्र 20 साल निवासी चिखली अटल आवास दीनदयाल नगर पुलिस चिखली बताया आरोपी के विरुद्ध 25,27 आर्म्स एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही किया गया है। क्षेत्र के गुण्डा बदमाशो के विरुद्ध अभियान कार्यवाही सतत जारी रहेगी।


उपरोक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी चिखली उनि नरेश कुमार बंजारे, सउनि शत्रुहन टण्डन, प्र०आर० अरविंद साहू, सुनील कुमार वर्मा, सुक्कल मेरावी, म०प्र०आर० वंदना पटले, आर० राजकुमार बंजारा, कमल साहू, बीरबल सिंह राजपूत, लकेश्वर निराला, किशोर मार्बल, नागेश्वर साहु, कमल साहु, मोरध्वज देशलहरे एवं चौकी चिखली स्टाफ का महत्वपूर्ण भूमिका एवं सराहनीय योगदान रहा है।