राजनांदगांव: सड़क सुरक्षा माह के सातवे दिन यातायात पुलिस द्वारा युगान्तर पब्लिक स्कूल में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित…

राजनांदगांव। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के सातवें दिन सुश्री अंकिता शर्मा पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव के निर्देशन में प्रशिक्षु आईपीएस नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमति वैशाली जैन के मार्गदर्शन तथा यातायात प्रभारी निरीक्षक नवरतन कश्यप के नेतृत्व में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के दौरान यातायात पुलिस द्वारा विद्यार्थियों को यातायात नियमों की जानकारीस, सड़क सुरक्षा नियमों का पालन, वाहन चलाते समय हेलमेट एवं सीट बेल्ट के उपयोग के अनिवार्यता, बिना लायसेंस वाहन चलाने के दुष्परिणाम, यातायात नियमों के उल्लंघन पर होने वाली कानूनी कार्यवाही एवं सड़क दुर्घटनाओं से होने वाली जन-धन की हानि के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।

Advertisements

विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करते हुए उन्हे यातायात नियमों का पालन करने एवं दूसरों को भी प्रेरित करने हेतु समझाईश दी गई। इस अवसर पर शिक्षकों सहित लगभग 800 विद्यार्थियों ने कार्यक्रम का लाभ लिया। कार्यक्रम में सउनि कमल किशोर श्रीवास्तव एवं कुंजलाल साहू द्वारा विषय सें संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी साझा की गई।


यातायात पुलिस द्वारा युगान्तर पब्लिक स्कूल में संचालित बसों का भौतिक निरीक्षण किया गया। जिसमें सभी बसें माननीय उच्चतम न्यायालय के निर्देशानुसार पाया गया। पुराना बस स्टैण्ड चौक में निजी बसों का फिटनेस चेक किया गया।


राजनांदगांव यातायात पुलिस की आम लोगो से अपील है कि आप अपने परिवार एवं स्वयं के सुरक्षा के लिए बिना हेलमेट दुपहिया वाहन न चलायें, दुपहिया वाहन में तीन सवारी न चले, वाहन चलाते समय मोबाईल मे बात न करे, तेज गति से वाहन न चलाये, चारपहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगायें। नशे के हालत में कभी भी वाहन न चलाये, नियंत्रित गति में वाहन चलायें, सम्पूर्ण यातायात नियमों का पालन करें। यातायात रथ एवं अन्य विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से यातायात जागरूकता अभियान लगातार जारी रहेगा।