राजनांदगांव: सड़क सुरक्षा माह में लर्निंग लायसेंस शिविर अंतर्गत 87 लोगों को लर्निग लायसेंस जारी…



नेशनल हाईवे में सड़क किनारे खड़ी वाहनों पर कार्यवाही किया गया।
राजनांदगांव। सड़क सुरक्षा माह में सुश्री अंकिता शर्मा पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव के निर्देशन में एवं श्री पुष्पेन्द्र नायक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव के मार्गदर्शन में परिवहन एवं यातायात विभाग द्वारा संयुक्त रूप से दिनांक 11, 12 एवं 13.01.2026 को 03 दिवसीय लर्निंग लायसेंस बनाने शिविर का आयोजन किया गया। लर्निंग लायसेंस शिविर अंतर्गत कुल 87 लोगों को लर्निंग लायसेंस का प्रमाण पत्र जारी किया गया। साथ ही सभी को 01 माह बाद एवं 06 माह के भीतर परिवहन विभाग राजनांदगांव जाकर लर्निंग लायसेंस को अनिवार्य रूप से वैद्य स्थायी लायसेंस कराने बताया गया।

Advertisements


सड़क सुरक्षा माह अंतर्गत अंजोरा बायपास से भानपुरी तक राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क किनारे खड़ी भारी वाहनों के विरूद्ध कार्यवाही किया गया हैं। सभी वाहन चालकों को समझाईश दिया गया कि अपने वाहनों को सड़क से कम से कम 15 से 20 फीट अंदर सुरक्षित स्थानों पर ही खड़ा करें। साथ ही सड़क किनारे संचालित होटल एवं ढाबा संचालकों को भी समझाईश दिया गया है कि वे अपने संस्थानों के सामने सड़क पर वाहन खड़ा न कराएं। यह भी निर्देश दिए गए कि यदि किसी कारणवश वाहन सड़क किनारे खड़ा करना अनिवार्य हो, तो वाहन की पार्किंग लाईट चालू रखना अनिवार्य होगा, जिससे आगे-पीछे से आने वाले वाहनों कों संकेत मिल सके और दुर्घटनाओं की संभावना कम हों।


राजनांदगांव यातायात पुलिस की आम लोगो से अपील है कि आप अपने परिवार एवं स्वयं के सुरक्षा के लिए बिना हेलमेट दुपहिया वाहन न चलायें, दुपहिया वाहन में तीन सवारी न चले, वाहन चलाते समय मोबाईल मे बात न करे, तेज गति से वाहन न चलाये, चारपहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगायें। नशे के हालत में कभी भी वाहन न चलाये, नियंत्रित गति में वाहन चलायें, सम्पूर्ण यातायात नियमों का पालन करें। यातायात के विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से यातायात जागरूकता अभियान लगातार जारी रहेगा।