राजनांदगांव : सतत विद्युत आपूर्ति के लिए ग्राम भैंसातरा एवं टप्पा में लगाया गया अतिरिक्त ट्रांसफार्मर…

पटेवा में नया सब स्टेशन स्वीकृत

Advertisements

सोमनी में बढ़ाई गई क्षमता


राजनांदगांव – कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा द्वारा लो वोल्टेज की समस्या को दूर करने के निर्देश देने के बाद शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सीएसईबी विभाग द्वारा विद्युत आपूर्ति निरंतर कार्य जारी है। सीएचईबी के कार्यपालन अभियंता श्री आरके गोस्वामी ने बताया कि अवर्षा की स्थिति में फसलों की सिंचाई के लिए पंप के कारण लोड बढ़ा है।

मुख्यमंत्री विद्युत अधोसंरचना विकास योजना के अंतर्गत 35/11 केव्ही उप केन्द्र भैंसातरा में 1 3 3.15 एमव्हीए अतिरिक्त ट्रांसफार्मर सफलतापूर्वक चार्ज किया गया है। वहीं ग्राम पटेवा में विद्युत की समस्या को दूर करने के लिए नया सब स्टेशन स्वीकृत किया गया है। टप्पा सब स्टेशन में भी ट्रांसफार्मर लगाया गया है। सोमनी सब स्टेशन में भी क्षमता बढ़ाई गई है। किसानों को सिंचाई में फायदा हो तथा विद्युत कटौती न हो इस दिशा में निरंतर जारी हैं।

शहरों में अबाधित विद्युत आपूर्ति की जा रही है। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में भी विद्युत आपूर्ति के सुचारू संचालन के लिए कार्य किए जा रहे हैं। ग्राम बघेरा में उप केन्द्र की मांग की गई है। इससे भी शीघ्र ही समाधान होगा।