राजनांदगांव 15 सितम्बर 2023। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री डोमन सिंह ने आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 को ध्यान में रखते हुए जिले के सभी कार्यालय एवं विभाग प्रमुखों को मतदाता जागरूकता कार्यक्रम स्वीप अंतर्गत मतदाताओं को मतदान के प्रति प्रेरित करने मतदाता जागरूकता गतिविधियों का आयोजन करने के निर्देश दिए हैं।
आदेशानुसार विभिन्न विभागों द्वारा मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने और शत-प्रतिशत मतदान कराने के उद्देश्य से विभिन्न विभागों द्वारा स्वीप अंतर्गत कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
इसके अंतर्गत समाज कल्याण विभाग द्वारा 15 सितम्बर को अभिलाषा में दिव्यांगजनों का कार्यक्रम आयोजित किया गया और मतदान के लिए जागरूक किया गया। पंचायत विभाग द्वारा मतदान जागरूकता के लिए 21 सितम्बर को पंचायत विभाग के कर्मचारियों द्वारा घर-घर संपर्क अभियान, 22 सितम्बर को हाट बाजार में नुक्कड़ नाटक, एवं 25 सितम्बर को प्रत्येक ग्राम पंचायत में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।
कौशल विकास प्राधिकरण द्वारा 17 सितम्बर को लाईवलीहुड कालेज एवं 24 सितम्बर को आईटीआई में रैली व रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। छत्तीसगढ़ ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण द्वारा 20 सितम्बर को ग्राम बागतराई एवं ग्राम आमगांव में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 14 सितम्बर को पोस्टर एवं 15 सितम्बर को चूडिय़ों के माध्यम से मतदान करने का संदेश दिया गया।
इसी तरह 23 एवं 28 सितम्बर को स्वीप चौपाल का आयोजन कर मतदान का संदेश दिया जाएगा। शिक्षा विभाग द्वारा 16 सितम्बर को रैली, 25 सितम्बर को निबंध व वाद-विवाद प्रतियोगिता एवं 30 सितम्बर को रंगोली व मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। श्रम विभाग द्वारा 15 सितम्बर को श्रमिकों के साथ स्वीप कार्यक्रम का आयोजन कर मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया।
इसी तरह 21 सितम्बर को कारखानोंं, 25 सितम्बर को मंडी परिसर एवं 29 सितम्बर को जयस्तंभ चौक में कार्यक्रम का आयोजन कर श्रमिकों को शत-प्रतिशत मतदान करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। कृषि विभाग द्वारा 15 सितम्बर को युवा मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
20 सितम्बर को महिला मतदाताओं के लिए रंगोली व मेहंदी प्रतियोगिता एवं 26 सितम्बर को मतदान जागरूकता व खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।
इसी तरह आदिम जाति कल्याण विभाग के पोस्ट मैट्रिक छात्रावास में स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत 13 सितम्बर को निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इसी तरह 16 सितम्बर को रंगोली प्रतियागिता, 20 सितम्बर को भाषण प्रतियोगिता व सामूहिक चर्चा, 23 सितम्बर को नुक्कड़ नाटक, 27 सितम्बर को स्लोगन व कविता प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। शासकीय व अशासकीय महाविद्यालय द्वारा युवाओं को मतदान के प्रति जागरूक करने 15 सितम्बर को निबंध प्रतियोगिता, 19 सितम्बर को भाषण प्रतियोगिता व नुक्कड़ नाटक, 20 सितम्बर को मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।
जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र द्वारा 21 सितम्बर को स्वीप आयोजन एवं 22 सितम्बर को इंडस्ट्रीज एरिया में श्रमिकों के साथ स्वीप कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। उप वन मंडल द्वारा 21 सितम्कर को मतदाता जागरूकता के तहत वृक्षारोपण, 27 सितम्बर को वन समिति के सदस्यों व ग्रामीणों के साथ लेखन, भाषण, मेहंदी एवं खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन कर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया जाएगा।
कार्यालय जिला योजना सांख्यिकी द्वारा 20 सितम्बर को ग्राम पंचायत धरमापुर में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम स्वीप का आयोजन किया जाएगा। पुलिस विभाग द्वारा शपथ व गीत के माध्यम से शत-प्रतिशत मतदान का संदेश दिया जा रहा है।
परिवहन विभाग द्वारा 14 सितम्बर को ई-रिक्शा रैली का आयोजन, मतदान के प्रति जागरूक करने बस स्टैण्ड व यात्री वाहन में स्टीकर्स लगाया गया तथा ऑटो स्टैण्ड में शत-प्रतिशत मतदान करने शपथ दिलाई गई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा 13 सितम्बर को जिला अस्पताल तथा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा 15 सितम्बर को मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।