राजनांदगांव : समाज कल्याण विभाग में पदस्थ व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, हत्या की आशंका…

राजनांदगांव परिवार एवं समाज कल्याण विभाग में सहायक ग्रेड 3 के पद पर कार्यरत कर्मचारी का शव उनके निवास में पाया गया है। कमरे की स्थिति संदिग्ध मौत की ओर इशारा कर रही है। कोतवाली थाना प्रभारी एलेक्जेंडर कीरो ने मौका मुआयना कर अपनी जांच कार्रवाई शुरू की है।

Advertisements


कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत शासकीय कॉलोनी सिविल लाइन में एक शासकीय कर्मचारी मृत अवस्था में पाया गया । संदिग्ध स्थिति में पाए गए शव का पंचनामा तैयार कर कोतवाली पुलिस ने मरचुरी में रखवाया है। मृतक राजेंद्र शुक्ला परिवार एवं समाज कल्याण विभाग में सहायक ग्रेड 3 के पद पर सेवारत थे। प्रथम दृष्टया मामले को हत्या से जोड़कर देखा जा रहा है।


मृतक की आंख एवं नाक से खून निकला पाए जाने से इस आशंका को बल मिल रहा है कि किसी ने उन्हें तकिए अथवा अन्य कपड़े का सहारा लेकर उनका मुंह दबाकर हत्या की है मौके पर पहुंचे फॉरेंसिक टीम ने जांच शुरू की है मौका मुआयना कर कोतवाली थाना प्रभारी ने आशंका जाहिर करते हुए कहा कि गजेंद्र शुक्ला की मौत सामान्य नहीं वरन हत्या की पुष्टि कर रही है पोस्टमार्टम तथा फॉरेंसिक रिपोर्ट से खुलासा हो सकेगा।