राजनांदगांव : सर्वधर्म व समाज प्रमुखों, महाकाल भक्तों की भीड़ तथा भव्य आतिशबाजी के साथ महाकाल चौक का महापौर हेमा देशमुख ने किया अनावरण…

आज से मानव मंदिर चौक अब महाकाल चौक

Advertisements

राजनांदगांव 9 दिसम्बर। महाकाल भक्तों की मंशानुरूप एवं महाकाल भक्त पवन डागा की पहल पर आज शहर के हृदय स्थल का चौक आज से महाकाल चौक के नाम से जाना जायेगा। महाकाल चौक के इस नामकरण अनावरण अवसर पर महाकाल भक्तों की अपार भीड़ तथा सभी समाज तथा धर्म के गणमान्य नागरिकों के बीच चौक का नामकरण महाकाल चौक करना सौभाग्य की बात है।

उक्त उदगार महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख ने महाकाल चौक अनावरण अवसर पर दिये। उन्होंने कहा कि प्रति वर्ष सावन के महीने में चंद्रमौलेश्वर महाकाल यात्रा महाकाल समिति द्वारा निकाली जाती है। इस वर्ष के यात्रा आयोजन के लिये आहुत बैठक में महाकाल भक्तों ने मानव मंदिर चौक का नामकरण महाकाल चौक करने की मांग की। उनकी मांगो को अंजाम देने निगम में प्रक्रिया कर सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास किया गया।


महापौर श्रीमती देशमुख ने कहा कि महाकाल भक्तों ने चौक के नामकरण के साथ साथ त्रिशुल लगाने की भी मांग की थी। लेकिन व्यस्तम मार्ग तथा यातायात को ध्यान में रखते हुये महाकाल त्रिशुल सिद्धपीठ माता शीतला मंदिर में स्थापित किया गया, और मानव मंदिर चौक का नामकरण महाकाल चौक किया गया। उन्होंने कहा कि आज सभी समाज एवं सस्था के लोग यहा उपस्थित है।

मुस्लिम समाज से लेकर सिंधी समाज, सतनामी समाज, गौण ब्राम्हण समाज, खण्डेलवाल समाज, राजपूत समाज जैसे अनेक समाज के अलावा प्रजापिता ब्रम्हकुमारी, शनिधाम समिति, बजरंगदल, बागेश्वरधाम, बढते कदम जैसे संस्था के लोग उपस्थित होकर महाकाल चौक के साक्षी बने, यह बड़ी गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि एलईडी लाईट से सुसज्जित महाकाल चौक का नामकरण पट्टीका चौक के चारो ओर शोभायमान हो रही है, जिसे युगो युगो तक याद रखा जायेगा। उन्होंने सभी समाज, संस्था एवं महाकाल भक्तो का हृदय से आभार व्यक्त किया।


महाकाल चौक अनावरण के लिये आज आयोजित कार्यक्रम में नेताप्रतिपक्ष श्री किशुन यदु, पूर्व महापौर श्री सुदेश देशमुख, महापौर परिषद के प्रभारी सदस्यों, सर्वश्री मधुकर वंजारी, संतोष पिल्ले, भागचंद साहू, श्रीमती दुलारी बाई साहू, गणेश पवार, अमीन हुद्दा, पार्षदगण सुश्री मणीभास्कर गुप्ता, श्रीमती मधु बैद,टोपेन्द्र सिंह पारस, सिद्धार्थ डोगरे, राजेश जैन रानू, अरूण देवांगन के अलावा विभिन्न समाज से सर्वश्री जयनारायण सिंह, पण्डित शुक्ला जी, नथमल कोडडिया, शरद अग्रवाल,

आवत रामजी, शाहिद भाई, पवन डागा, राजू डागा, राजा माखीजा, राजेन्द्र लड्ढा, सूर्यकांत जैन, राकेश ठाकुर, श्रीमती माया शर्मा, थानेश्वर पाटिला सहित गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में महापौर श्रीमती देशमुख ने भव्य आतिशबाजी तथा ढोल व बैण्ड में महाकाल की धुन के बीच महाकाल चौक पट्टीका का अनावरण किया। चौक में शनिधाम समिति के द्वारा ओम एवं स्वस्तिक धार्मिक चिन्ह का दीपों से बनायी आकृति चौक में चार चांद लगा रहा था।


नेता प्रतिपक्ष श्री किशुन यदु ने अपने संबोधन में कहा कि आज से यह चौक महाकाल चौक के नाम से जाना जायेगा, और हम सौभाग्यशाली है कि हमे इस पावन कार्य को करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। मै सभी महाकाल भक्तो का बधाई देता हूॅ कि उनके प्रयास एवं महाकाल की कृपा से आज महाकाल चौक मूर्त रूप लिया। महाकाल भक्त श्री पवन डागा ने कहा कि आज से पहले इस चौक का कोई नाम नही था जो आज महाकाल चौक हुआ।

मै महापौर श्रीमती हेमा देशमुख सहित पूरे निगम परिवार को धन्यवाद देता हूॅ, जिन्होंने हमारी मांग पर सहमति देते हुये शहर के इस प्रमुख चौक का नाम महाकाल चौक किया और सभी महाकाल भक्तो का इसमें सहयोग मिला। कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन महापौर परिषद के प्रभारी सदस्य श्री संतोष पिल्ले ने एवं संचालन महापौर परिषद के सचिव श्री संजीव मिश्रा ने किया। अनावरण अवसर पर महाकाल भक्त बडी संख्या में उपस्थित थे।