राजनांदगांव 16 नवम्बर। हॉकी नर्सरी में अगामी 27 दिसम्बर से 6 जनवरी तक आयोजित होने वाली देश की बहुप्रतिष्ठित हॉकी प्रतियोगित महंत राजा सर्वेश्वर दास स्मृति अखिल भारतीय हॉकी प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिए महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख की अध्यक्षता में बैठक आहूत कर समितियों के गठन संबंधी निर्णय लिए गए।
नगर निगम के सभागृह में आज 16 नवम्बर को प्रातः 11 बजे से महापौर श्रीमती हेमा देशमुख की अध्यक्षता व नगर निगम अध्यक्ष हरिनारायण पप्पू धकेता, नेताप्रतिपक्ष किशुन यदु, अध्यक्ष छ.ग. अन्त्या व्यवसायी निगम धनेश पाटिला, सदस्य छ.ग. खादी ग्राम उद्योग आयोग श्रीकिसन खंडेलवाल, महापौर परिषद के प्रभारी सदस्यगण भागचंद साहू, गणेश पवार, विनय झा, सतीश मसीह,पार्षद शिव वर्मा, नामांकित पार्षद झम्मन देवांगन, पूर्व महापौर सुदेश देशमुख व नरेश डाकलिया, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष कुतबुद्दीन सोलंकी, पूर्व निगम अध्यक्ष रमेश डाकलिया, अध्यक्ष छ.ग. हॉकी फिरोज अंसारी, आसिफ अली, रमेश राठौर, प्रेम बाफना, शशिकांत अवस्थी, विरेन्द्र चौहान, कुमार स्वामी, प्रकाश शर्मा, अजय झा, रईस अहमद शकील, गणेश प्रसाद शर्मा, मनीष गौतम, रूबी गरचा, प्रिंस भाटिया, शिवनारायण धकेता, सूर्यकांत जैन, भूषण साव, अनुप श्रीवास्तव, महेन्द्र ठाकुर के साथ अन्य सदस्यगण उपस्थित थे।
बैठक के प्रारंभ में महापौर श्रीमती हेमा देशमुख ने आयोजन के संबंध प्रकाश डालते हुए सभी से आग्रह किया कि संस्कारधानी में पिछले 78 वर्षो से आयोजित होने वाली देश की ख्याति प्राप्त महंत राजा सर्वेश्वर दास स्मृति अखिल भारतीय हॉकी प्रतियोगिता सभी के सहयोग से सफलता प्राप्त करते हुए एक नया आयाम हर वर्ष जोड रही है। आशा है कि इस बार भी कोरोनाकाल के बाद यह आयोजन सभी के सहयोग से सफल होगा।
इस हेतु आज सभी की सहमति से आयोजन समिति के साथ ही विभिन्न समितियों का भी गठन किया जाना है। सभी से आग्रह है कि अपने अपने दायित्वों का निर्वहन अच्छे से कर अपना बहुमूल्य सहयोग प्रदान करेेंगे। इस अवसर पर पूर्व महापैर नरेश डाकलिया, हॉकी छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष फिरोज अंसारी ने भी सम्बोधित किया, आभार प्रदर्शन नेता प्रतिपक्ष किसुन यदु ने किया।