राजनांदगांव: ससुराल जाने निकला युवक वेयरहाउस के पास मिला मृत अधिक शराब सेवन से हुई मौत की आशंका…

राजनांदगांव, । अपने घर से ससुराल जाने के लिए निकला युवक मृत अवस्था में पाया गया। छुरिया थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक समेश्वर जांगड़े पिता मंगल जांगड़े (42) निवासी दीवानटोला 01 दिसंबर की दोपहर लगभग 1 बजे अपने घर से धान लेकर निकला था। उसे बेचकर वह अपनी ससुराल अछोली जाने वाला था। धान बेचकर वह सीधा शराब भट्टी पहुंच गया।

बताया जाता है कि अधिक मात्रा में शराब सेवन कर वह रातभर वेयर हाउस के पास पड़ा रहा। संभवतः ठण्ड में अकड़ जाने से उसकी मौत हो गयी। नशे की वजह से गिरने के कारण उसके शरीर में खरोच के निशान भी पाये गये हैं। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है।