राजनांदगांव : सहायक आयुक्त के खाते से ठग द्वारा निकाले गए रकम के मामले में पुलिस को मिली बड़ी सफलता….

राजनांदगांव शहर में ऑनलाइन ठगी के एक बड़े मामले में पुलिस को सफलता हाथ लगी है।मोबाइल रिचार्ज के नाम पर सेवानिवृत्त सहायक आयुक्त के दो खातों से 4 लाख 84 हजार 474 रुपए ठग द्वारा निकाले गए थे।पीड़ित की शिकायत के बाद पुलिस ने साइबर सेल की टीम तैयार कर बड़े ही वैज्ञानिक तरीके से रुपए के संबंध में पता कर लिया । प्रथम प्रयास में पुलिस ने पीड़ित को 1 लाख 28 हजार रुपए वापस दिला दिए हैं।

Advertisements


पुलिस अधीक्षक डी श्रवण ने ठगी के उक्त मामले को गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती प्रज्ञा मेश्राम जयप्रकाश बढई तथा शहर पुलिस अधीक्षक लोकेश देवांगन की विशेष निगरानी में साइबर सेल की टीम के माध्यम से ठगी के 4 लाख 84 हजार 474 रुपयों में से 1 लाख 28 हजार रुपए पीड़ित के खाते में लौटा दिए हैं।पूरे मामले में पुलिस ने सीधे आरोपी तक ना पहुंचते हुए रुपए कहां ट्रांसफर हुए। उस पर ध्यान केंद्रित कर उक्त सफलता पाई।

पीड़ित कुंज बिहारी कॉलोनी निवासी द्वारिका प्रसाद लोहारे में मोबाइल रिचार्ज के झांसे में आकर उक्त रकम लुटा बैठे थे। पुलिस ने अपने तहकीकात में पाया कि पीड़ित के रुपए ई वायलेट एवं शॉपिंग साइट के माध्यम से ट्रांसफर हुए हैं । इन पर पुलिस ने सीधे शॉपिंग साइट के नोडल से बात कर रकम वापस करने कहां । पुलिस ने त्वरित कार्रवाई से पीड़ित को 1 लाख 28 हजार रुपए वापस मिल गए हैं।

एनीडेस्क एक्सेस ऐप डाउनलोड कराकर की गई थी ठगी
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती प्रज्ञा मेश्राम ने बताया कि साइबर सेल की सहायता लेकर बड़े ही तकनीकी ढंग से पुलिस ने पीड़ित के सवा लाख रुपए वापस लाने में सफलता पाई है। उन्होंने बताया कि ठगों ने एनीडेस्क एक्सेस ऐप को पीड़ित द्वारा मोबाइल रिचार्ज के नाम पर शातिराना तरीके से डाउनलोड कराकर उक्त ठगी की थी। पुलिस जल्द ही ठगों के ठिकाने तक पहुंचेगी पुलिस ने बताया कि ठग जल्द ही गिरफ्त में होंगे।

अज्ञात लिंक को ना करें ओपन – मेश्राम
पुलिस अधिकारियों ने आम जनता से कहा कि अपने मोबाइल पर आए हुए किसी भी अनजान लिंक को क्लिक ना करें अपने बैंक खाते की गोपनीय जानकारी किसी के साथ भी समझाना करें डेबिट क्रेडिट कार्ड नंबर ,सीविवि नंबर एवं ओटीपी किसी को ना बताएं । लोगों को जागरूक करते हुए यह भी कहा गया है कि किसी अज्ञात ऐप को डाउनलोड ना करें पुलिस के निर्देशों का पालन करते हुए सतर्कता बनाए रखें।