राजनांदगांव: सांसद संतोष पाण्डेय की दहाड़ भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी क्षेत्र क्रमांक 8 में किरण साहू को दे अपना समर्थन…

 राजनांदगांव। पंचायत चुनाव के अंतिम दिन राजनांदगांव क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद संतोष पाण्डेय जी भाजपा से अधिकृत प्रत्याशी जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 8 श्रीमती किरण साहू के प्रचार में गांव-गांव पहुंचकर लोगों से जनसंपर्क कर नुक्कड़ सभाओं के माध्यम से जिला पंचायत के प्रत्याशी के साथ लोगों से समर्थन व वोट मांगा साथ ही सांसद संतोष पांडे जी ने अपने उद्बोधन में राष्ट्रीय नेतृत्व एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा आमजन के लिए किए जा रहे कार्यों को उनके समक्ष रखा जैसे किसान सम्मन निधि लगातार किसानों को मिल रहे हैं

Advertisements

उज्जवला गैस प्रधानमंत्री आवास जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों को जनता के समक्ष रखते हुए कहा जिस प्रकार से अपने मुझे मोदी जी के साथ काम करने का अवसर दिया है ठीक उसी प्रकार छत्तीसगढ़ में विष्णु देव साय जी के सरकार के साथ पंचायती राज के तहत काम करने का अवसर हमारे जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 8 के प्रत्याशी श्रीमती किरण साहू जी को भी मौका दें ताकि वह पंचायती राज व्यवस्था के तहत प्रत्येक ग्राम के विकास में अपना महत्वपूर्ण भूमिका निभा सके उन्होंने कहा जैसे छत्तीसगढ़ के विष्णु देव सरकार ने अपने मोदी की गारंटी को लागू करते हुए महतारी  वंदन योजना के तहत प्रत्येक माताओ को प्रतिमा ₹1000 दिए जा रहे हैं

ठीक इसी प्रकार अन्नदाता किसानों को छत्तीसगढ़ सरकार मोदी की गारंटी के तहत₹3100 धान खरीदी की अंतर की राशि किसानों के खाते में भेजे गए हैं एवं भेजे जा रहे हैं वहीं महिला समूह को उनके अधिकारों को पुनः वापस करते हुए रेडी टू इट एवं अन्य योजनाओं के माध्यम से लाभ दिलाने का काम छत्तीसगढ़ सरकार कर रही है

जिला पंचायत क्षेत्र के पूर्ण विकास के लिए भाजपा की अधिकृत प्रत्याशी श्रीमती किरण साहू को पतंग छाप में मोहर लगाकर भारी मतों से विजय बनाने की अपील की सांसद संतोष पाण्डेय ने कहा जिस प्रकार डालडा घी के बाजार में आ जाने से असली घी पर असली शुद्धता देसी घी लिखना पड़ रहा है ठीक इस तरह कुछ लोगों के द्वारा यहां प्रचारित किया जा रहा है कि हम असली बीजेपी के कार्यकर्ता है इसीलिए आज मैं भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी श्रीमती किरण साहू के समर्थन में आप सबसे किरण साहू के लिए आशीर्वाद व समर्थन मांगने के लिए आया हूं भारतीय जनता पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता भारतीय जनता पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी श्रीमती किरण साहू के लिए समर्थन एवं वोट मांग रहे हैं

संतोष पाण्डेय जी ने कहा किसी के बहकावे में नहीं आना है भारतीय जनता पार्टी के सोच एवं विकास के साथ आप सबको आगे बढ़ाना है ताकि आपके गांव और क्षेत्र का विकास हो सके निश्चित ही किरण साहू के विजय होने पर इस क्षेत्र का विकास होगा
इस मौके पर प्रदेश सहकारिता प्रकोष्ठ के संयोजक शशिकांत द्विवेदी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण के कार्यकर्ता उपस्थित थे